Today Breaking News

गाजीपुर: बीडीओ ने मनरेगा कार्यों का लिया जायजा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कासिमाबाद कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के दौरान कासिमाबाद विकास खंड के फत्तेपुर ग्राम सभा में मनरेगा योजनान्तर्गत राजदेव के घर के पीछे से पुलिया होते हुए मुन्ना राम के खेत तक चल रहे गोधनी नाला की खोदाई का निरीक्षण बुधवार को खंड विकास अधिकारी किशोर सिंह ने किया। मजदूरों के बीच जाकर उन्होंने उनका मनोबल भी बढ़ाया।  उन्होंने अन्य सचिवों को भी कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। कहा कि प्राथमिकता के तहत मनरेगा कार्य होना चाहिए।

ग्राम पंचायत सचिव पवन पांडेय ने बताया कि जल संरक्षण के लिए इस कार्य को प्राथमिकता में कराया जा रहा है। इस परियोजना की लंबाई 950 मीटर है। इस कार्य पर आज 130 श्रमिक कार्यरत हैं।  कार्य 25 अप्रैल से प्रारंभ कराया गया है। खंड विकास अधिकारी किशोर सिंह ने बताया कि ग्राम के सभी मजदूरों को रोजगार दिलाना प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि ग्राम के बाहर से आये हुए सभी श्रमिकों को नए जॉब कार्ड देकर उन्हें रोजगार मुहैया कराया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने 40 नए श्रमिकों को जॉब कार्ड भी दिया। ग्राम प्रधान पारस नाथ राजभर ने बताया कि मनरेगा के अंतर्गत सभी अनुमन्य कार्य कराए जाएंगे। कार्यस्थल पर सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा जाएगा। साबुन, सैनिटाइजर के साथ श्रमिकों को पानी पीने की भी व्यवस्था की गई है।

'