Today Breaking News

गाजीपुर: बाहर से आने वालों को तलाश रहीं आशा कार्यकर्ता

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुहम्मदाबाद कोरोना संक्रमण को भगाने के लिए शासन की ओर से हर उपाय किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रत्येक गांव की आशा कार्यकर्ताओं से घर-घर घूमकर लोगों को जागरूक करने व बाहर से आने वालों का डाटा एकत्रित कराया जा रहा है। सीएचसी अधीक्षक डा. आशीष राय ने बताया कि प्रत्येक आशा कार्यकर्ता को प्रतिदिन 25 घरों का भ्रमण कर जानकारी देना है। साथ ही शारीरिक दूरी व सफाई के लिए जागरूक किया जा रहा है। ब्लाक के अंतर्गत 247 आशा कार्यकर्ता योगदान कर रही हैं। वहीं बाहर से आने वालों को क्वारंटाइन कराने व किसी भी संक्रमण की स्थिति में तत्काल सीएचसी के लिए रेफर करने के लिए तीन मोबाइल टीमों का गठन किया गया है। ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक संजीव कुमार आशा कार्यकर्ताओं के फीडबैंक के आधार पर बाहर से आने वाले परिवार से आन लाइन वीडियो कालिग कर परामर्श व सलाह दे रहे हैं। वहीं 14 दिनों तक उनका फीडबैक लिया जा रहा है। स्थानीय एएनएम, आशा संगीनी एवं सुपरवाइजर को वाट्सएप द्वारा पीपीटी के माध्यम से आवश्यक सलाह हेतु पूणत: तैयार कर दिया गया है।
'