Today Breaking News

गाजीपुर: लंदन जाएगी गाजीपुर की मिर्च और लौकी, क्षेत्रीय किसानों के चेहरों पर खुशी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर भांवरकोल भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की संस्था एपिडा की ओर से मिर्च व लौकी को लंदन निर्यात किए जाने से क्षेत्रीय किसानों के चेहरों पर न सिर्फ खुशी है बल्कि इनका मनोबल बढ़ा है। एपिडा सदैव किसानों का मनोबल बढ़ाने तथा आर्थिक लाभ दिलाने के लिए प्रयासरत रहता है। फार्मर प्रोड्यूसर संगठन (एफपीओ) के संचालक जोगा मुसाहिब निवासी रामकुमार राय व लोचाइन के आदर्श किसान जितेंद्र राय का 15 क्विंटल मिर्च तथा पांच क्विंटल लौकी मंगलवार की रात वातानुकूलित वाहन से दिल्ली स्थित पैकिग हाउस भेज दिया गया। वहां से इन सब्जियों को दिल्ली एयरपोर्ट से लंदन भेजा जाएगा।

एपिडा के इस प्रयास की किसानों ने सराहना की है। एपिडा नई दिल्ली के सहायक महाप्रबंधक डा. सीबी सिंह ने बताया कि एपिडा अध्यक्ष पवन कुमार बोरठाकुर के नेतृत्व में सरकार के अलावा प्रशासन के सहयोग से देश के सभी भागों के किसानों के मनोबल बढ़ाने और उन्हें कृषि का उचित मूल्य दिलाने की दिशा में प्रयासरत है। कहा कि बीते वर्ष भी क्षेत्र के कुछ किसानों की लगभग 15 टन मिर्च का सफल निर्यात एपिडा के माध्यम से ही समुद्री मार्ग से दुबई के लिए किया गया था। इस निर्यात में प्रशासन का भी भरपूर सहयोग रहा। इस मिर्च तथा लौकी को दिल्ली पैकिग हाउस तक पहुंचाने के लिए  वातानुकूलित वाहन को वाराणसी मंडल के आयुक्त दीपक अग्रवाल ने पास जारी कर लॉकडाउन के दौरान संभावित व्यवधान को समाप्त कर दिया। डा. सिंह ने कहा कि निर्यात के सफल होने पर किसानों की बल्ले-बल्ले होगी। उत्पादों का उचित मूल्य मिलने से उनका मनोबल बढ़ेगा।

'