गाजीपुर जिले के 25 कोरोना संदिग्धों का भेजा गया सैंपल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिले से कोरोना संदिग्धों का सैंपल जांच के लिए भेजने का क्रम जारी है। रविवार को भी रेलवे के जोनल ट्रेनिग सेंटर में क्वारंटाइन किए गए 25 कोरोना संदिग्धों का सैंपल डा. एसके मिश्रा व उनकी टीम ने लिया। इसे जांच के लिए बीएचयू भेजा गया है। इससे पहले भेजे गए सैंपल में से रविवार को किसी की रिपार्ट नहीं आयी। इसमें से ज्यादातर लोग महुआबाग स्थित हाटस्पाट इलाके के शामिल हैं।
जिले में अब तक कुछ छह कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसमें से पांच उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। अभी एक संक्रमित महिला का उपचार मंडलीय अस्पताल वाराणसी में चल रहा है। कोरोना महामारी का प्रसार रोकने के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग सतर्क है। वह हर वह कदम उठा रहा है जिससे कोरेाना पर काबू पाया जा सके। हाट स्पाट इलाकों महुआबाग व बड़ापुरा को अभी भी सील रखा गया है। जमातियों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों को क्वारंटाइन किया गया है और बारी-बारी से उनका सैंपल जांच के लिए भेजा जा रहा है। सैंपल लेने वाले चिकित्सक डा. एसके मिश्रा ने बताया कि उन्होंने अपनी टीम के सहयोग से 25 लोगों का सैंपल लिया है। नोडल अधिकारी डा. उमेश कुमार ने बताया कि रविवार को किसी की रिपोर्ट नहीं आयी।