गाजीपुर: 27 की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, मेडिकल टीम में राहत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर, जनपद में कोरोना संक्रमण का खतरा टलता दिख रहा है। संदिग्धों के स्वैब की हो रही जांच की रिपोर्ट निगेटिव आने से उच्चाधिकारियों ने राहत की सांस ली है। मंगलवार की देर रात 27 रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद मेडिकल टीम के सदस्यों ने राहत ली है।
जनपद में बीते पांच अप्रैल तक कोरोना मरीजों की संख्या पांच होने बाद जनपद में हाइअलर्ट के साथ लगातार जमातियों के संपर्क में लोगों को चिन्हित करके उनका स्वैब जांच के लिए वाराणसी भेजा जा रहा था। इनमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आने से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जहां राहत की सांस ली है। वहीं जिला प्रशासन की ओर से चिन्हित करके दी जा रही सूची के मुताबिक उनको रेलवे जोनल ट्रेनिग सेंटर मे लाकर निगरानी की जा रही है। दो दिन पूर्व गए 27 स्वैब की रिपोर्ट आने के बाद 70 पेंडिग रिपोर्ट पर मेडिकल टीम नजर रखी है।
लगातार हो रही निगरानी
27 की रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि 12 और स्वैब टेस्ट के लिए गया है। क्वारंटाइन सेंटरों रखे गए लोगों की लगातार निगरानी की जा रही है।-डा. जीसी मौर्या, सीएमओ।