गाजीपुर: नेपाल के लिए पैदल ही निकल गए 25 लोग
गाजीपुर न्यूज़ टीम, मरदह. जिले में रह रहे करीब 25 नेपाली को जैसे ही मालूम हुआ कि 20 अप्रैल को बार्डर सील होने वाला है तो वह जिले से पैदल ही नेपाल के लिए निकल गए। इसमें महिलाएं भी शामिल थीं। जिला मुख्यालय से निकलकर वह मरदह पहुंच गए, रास्ते में पुलिस इनकी देखती भी रही, लेकिन किसी ने इन्हें रोकने की जहमत नहीं उठाई। इनकी इस लापरवाही खुलेआम लॉकडाउन का उल्लंघन होता रहा।
लॉकडाउन बढ़ने के पश्चात शासन का सख्त निर्देश है कि सख्ती से इसका पालन कराया जाए, लेकिन जिला प्रशासन पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है। मरदह के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर करीब 25 की संख्या में नेपाली दिखे। पूछने पर उन्होंने बताया कि हम गाजीपुर से आ रहे हैं। हम सभी पहले गोरखपुर जाएंगे फिर यहां से नेपाल अपने घर के लिए निकलेंगे। 20 अप्रैल के बाद बार्डर सील होने वाला है। इसलिए हम पैदल ही निकल गए, ताकि तबतक पहुंच जाएंगे। चौकाने वाली बात तो यह है कि इस बारे में स्थानीय पुलिस को जानकारी तक नहीं है। थानाध्यक्ष शरदचंद्र त्रिपाठी ने बताया कि यह मामला हमारे संज्ञान में नहीं है। अगर कोई भी लॉकडाउन का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।