Today Breaking News

गाजीपुर: नगर सहित दिलदारनगर में कुल बनाए छह हॉटस्पाट जोन की 24 घंटे निगरानी, तीन शिफ्ट में तैनात रहेंगे मजिस्ट्रेट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर : नगर सहित दिलदारनगर में कुल बनाए छह हॉटस्पाट जोन में 24 घंटे निगरानी की जाएगी। इसके लिए तीन शिफ्ट में सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने किस जोन में कौन अधिकारी तैनात रहेंगे इसकी सूची भी तैयार कर दी है। इस एरिया में जिला प्रशासन ने जिसको चिन्हित किया है, वही जाएंगे। इसके अलावा न तो कोई जाएगा और ना ही आएगा।

दिलदारनगर के जामा मस्जिद में सुबह छह से अपराह्न दो बजे लघु डाल नहर के अवर अभियंता मंतोष प्रसाद, खनन निरीक्षक जितेश कुमार दोपहर दो से रात दस बजे व विनियमित्त क्षेत्र के अवर अभियंता अखिलेश ओझा रात दस से सुबह छह बजे तक तैनात रहेंगे। इसी प्रकार दिलदारनगर के मदिना मस्जिद के पास देवकली पंप नहर खंड प्रथम के अवर अभियंता भगवान प्रसाद, अवर अभियंता हिमांश कुमार, लघु डाल नहर के अवर अभियंता ओमप्रकाश कुशवाहा, मरकजी मस्जिद दिलदारनगर : देवकली पंप नहर खंड द्वितीय के अवर अभियंता अमित कुमार सिंह, तृप्ति नाथ, आबकारी निरीक्षक आलोक सिंह, आरंगी मस्जिद दिलदारनगर: अपर सांख्याधिकारी परशुराम, नलकूप खंड प्रथम के अवर अभियंता धर्मेंद्र चौहान, नलकूप खंड प्रथम के अवर अभियंता पंकज कुमार शाह, मरकज मस्जिद बड़ापुरा : वित्त एवं लेखाधिकारी दीपक कुमार सिंह, आबकारी निरीक्षक विनोद कुमार, लघु डाल नहर के अवर अभियंता हरिशचंद्र चौरसिया, हबीबी मस्जिद महुआबाग : चकबंदी अधिकारी बिरनो रियाह अहमद, लेखाधिकारी गुलशन, लघु डाल नहर के अवर अभियंता राजकुमार क्रमश : सुबह छह से दो, दोपहर दो से रात दस व रात दस से सुबह छह बजे तक तैनात रहेंगे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि यह सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित अपने जोनल मजिस्ट्रेट सूचित करेंगे। अगर कोई समस्या हो तो स्वविवेक से उसका निस्तारण करते हुए उच्चाधिकारियों को अवगत कराएं।

'