गाजीपुर: जमानियां आइसोलेशन सेंटर से 20 लोगों को छोड़ा, गए घर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जमानियां कोरोना संक्रमण को लेकर बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में रह रहे 20 लोगों को गुरुवार को जांच के बाद घरों के लिए छोड़ दिया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. रुद्रकांत सिंह ने बताया कि क्षेत्र के जीवपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में क्वारंटाइन किये गए 12 और उमरगंज नरियांव में क्वारंटाइन किए गए आठ लोगों की जांच की गई तो सभी स्वास्थ्य मिले जिन्हें छोड़ दिया गया। ये सभी लोग आसपास के गांव ही रहने वाले हैं। 14 दिनों से अधिक समय से आइसोलेशन सेंटर में रह रहे थे और पूरी तरह से स्वस्थ थे।
सभी को हिदायत दी गयी है कि यदि तबीयत खराब होती है तो तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अथवा हेल्प लाइन नंबर से संपर्क करें। सभी का मोबाइल नंबर नाम व पता लिख लिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से दो से तीन दिन पर फीडबैक लिया जाएगा। वही आइसोलेशन सेंटर हेतिमपुर में रह रहे क्वारंटाइन 126 लोगों का भी 14 दिन पूर्ण हो चुका है और सभी स्वस्थ्य हैं लेकिन गैर प्रांत और जनपद के होने के कारण इन लोगों को छोड़ने में समस्या आ रही है। वर्तमान समय में सभी का सुबह शाम लगातार जांच की जा रही है। किसी में कोरोना वायरस का कोई लक्षण नहीं दिखाई दे रहा है। इसको लेकर उपजिलाधिकारी सत्य प्रिय सिंह को अवगत कराया गया है आदेश के बाद ही सभी को घरों के लिए छोड़ा जाएगा।