Today Breaking News

तीन महीने तक जोताई-बोआई और सिंचाई मुफ्त, लघु सीमांत किसान को राहत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ । लॉकडाउन की वजह से परेशान किसानों को राहत देने के लिए कृषि विभाग ने अगले तीन महीनों तक खेतों की जोताई, बोआई और सिंचाई मुफ्त कराने का निर्णय लिया है। उप कृषि निदेशक डॉ.सीपी श्रीवास्तव ने बताया कि सरकार के निर्देश पर शुक्रवार से इसे लेकर किसानों के साथ बैठक की गई।

यह सुविधा लघु सीमांत किसान को मिलेगी जिनके पास तीन एकड़ तक जमीन है। जिला कृषि अधिकारी ओपी मिश्रा को राजधानी में किसानों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है। यहां करीब डेढ़ लाख किसानों को राहत मिलने की संभावना है। राजधानी में कुल सवा दो लाख किसान हैं। लखनऊ मंडल के सभी जिलों के जिला कृषि अधिकारियों को भी सूची तैयार कर किसानों को लाभ दिलाने के निर्देश दिए गए हैं।
72 घंटे का अलर्ट
कृषि विभाग ने किसानों को अगले 72 घंटों में गेहूं की कटाई और मड़ाई पूरा करने का अलर्ट जारी किया है। कृषि अधिकारियों का कहना है कि मौसम विभाग ने 72 घंटे के बाद आंधी और बारिश की संभावना व्यक्त की है। ऐसे में किसान जितनी जल्दी हो गेहूं की कटाई और मड़ाई पूरी कर अनाज घर में सुरक्षित कर लें। बनेगा भूसा बैंक गेहूं खरीद के साथ ही किसानों से भूसा भी खरीदा जाएगा। ब्लॉक स्तर पर इसके लिए भूसा बैंक स्थापित किया जाएगा। जो किसान भूसा बेचना चाहते हैं वह ब्लॉक स्तर पर बने कृषि विभाग या पशुपालन विभाग के कार्यालय में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं।
'