वाह रे बहादुर बेटी: चार साल की बच्ची ने पहले कैंसर और अब कोरोना को हराया
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. दुबई में चार साल की एक भारतीय बच्ची ने कोरोना वायरस को हराया और ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक, सिवानी नाम इस बच्ची को कोरोना संक्रमण के बाद एक अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह 20 दिन तक इससे लड़ती रही। इससे पहले बच्ची को कैंसर भी हुआ था, जिससे वह उबर चुकी है।
सिवानी को अपनी मां के जरिए कोरोना वायरस संक्रमण हुआ था, जो कि एक फ्रंट लाइन स्वास्थ्य कार्यकर्ता हैं और वह मार्च में ही बीमार हो गई थीं। सिवानी और उसके पिता दोनों में कोई भी लक्षण नहीं होने के बावजूद उनका परीक्षण किया गया था। लेकिन उसके पिता को छोड़कर, सिवानी में परीक्षण पॉजिटिव पाया गया।
पिछले साल हुआ था दुर्लभ प्रकार का कैंसर
बच्ची को लेकर अधिक चिंता थी क्योंकि उसे पिछले साल एक दुर्लभ प्रकार का किडनी कैंसर हो गया था, जिसे गैंगलियोन न्यूरोब्लास्टोमा कहा जाता है। बच्ची ने कैंसर को भी लड़ाई में हराया था। इस कैंसर सर्वाइवर को बचाने में डॉक्टरों ने अतिरिक्त सावधानी बरती थी। अल फुतैतिम हेल्थ हब के ग्रुप मेडिकल डायरेक्टर अल बाज सिवानी का इलाज कर रहे थे।
कीमोथेरेपी से कमजोर हो गया था बच्ची का शरीर
अल बाज ने कहा, 'सिवानी का पिछले साल ही कीमोथेरेपी सेशन हुआ था और इसलिए उनका इम्यून सिस्टम कमजोर था।' उन्होंने आगे कहा, 'डॉक्टर चिंतित थे क्योंकि उन्हें डर था कि उसमें बीमारी का गंभीर रूप विकसित होने का खतरा अधिक था। लिहाजा हमने उसे करीबी निगरानी में रखा था। सौभाग्य से उसमें संक्रमण के कारण कोई जटिलता नहीं आई।’ लगातार दो दिन उसका परीक्षण निगेटिव आने तक उसे निगरानी में रखा गया। अब वह 14 दिन तक घर पर क्वारंटीन में रहेगी। बच्ची की मां अस्पताल में निगरानी में है और उनकी जल्द छुट्टी होने की उम्मीद है।