गाजीपुर: दिलदारनगर क्षेत्र के चारों मस्जिद एरिया हाटस्पाट को किया गया सील
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर दिलदारनगर, कोरोना के वैश्विक महामारी में लाक डाउन होने से जिला प्रशासन के निर्देश पर हाट स्पाट में चि्ह्तित दिलदारनगर क्षेत्र के चारों मस्जिद एरिया को सील कर बैरियर लगा दिया गया है। यहां पुलिस फोर्स भी तैनात कर दी गई है। इस एरिया में लोगों का आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया गया है। सभी मस्जिदों पर एक-एक सेक्टर मजिस्ट्रेट लगा दिये गये है। जिलाधिकारी के निर्देश पर मरकजी मस्जिद, जमा मस्जिद, मदीना मस्जिद तथा अरंगी गांव की मदजीद मस्जिद की एरिया सील कर बैरियर लगा कर पुलिस का पहरा कड़ा कर दिया गया हैं। इन सड़कों पर आवागमन पूरी तरह से बंद है। कोई भी व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकल सकता।
प्रशासन की ओर से वहां के लोगों की खाने-पीने का सामान उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ प्रभारी दिलीप कुमार सिंह अपने जवानों के साथ क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पहुंचकर गरीब मजदूर सहित बिधवा,अपंग व बेसहारा महिलाओ को खाद्यान में चावल,आटा, दाल,सब्जी, लालू नमक,तेल सहित अन्य जरूरत के सामानों का वितरण कर रहे है। बाजार में केवल दूध, राशन की दुकानें, मेडिकल स्टोर खुला रहा। ट्रेनों के बंद रहने के कारण रेलवे स्टेशनों पर सन्नाटा छाया हुआ है। उपजिलाधिकारी सेवराई विक्रम सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी जमानियां सुरेश शर्मा, थाने के निरीक्षक प्रभारी दिलीप कुमार सिंह द्वारा बराबर इन क्षेत्रों का चक्रमण कर जायजा लिया जा रहा है।