Today Breaking News

गोरखपुर में पकड़े गए चार अफगानी, 30 साल से बिना इजाजत रह रहे थे यहां

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर कोतवाली के जगन्नथपुर मोहल्ले में शुक्रवार की रात चार अफगानिस्तानी नागरिक पकड़े गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस और एलआईयू की टीम उनसे पूछताछ कर रही है। 

पकड़े गए अफगानिस्तानी नागरिक लंबे समय से शहर में रहते हैं। फेरी लगाकर कपड़े बेचने के साथ ही ब्याज पर रुपये देते हैं। शुक्रवार की रात में जगरनाथपुर मोहल्ले के लोगों ने इनकी गतिविधि को संदिग्ध बताते हुए पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस सभी को थाने ले आयी। पूछताछ में यह लोग भारत में रहने का वैध कागजात नहीं दिखा पाए। वे लियाकत अली के मकान में रहते हैं। लियाकत अली का पूरा परिवार दिल्ली में रहता है।

कोतवाल के सूचना देने पर पहुंची एलआईयू की टीम छानबीन कर रही है। एसएसपी डॉ. सुनील गुप्ता ने बताया कि हिरासत में लिए गए अफगानिस्तानी नागरिकों का मेडिकल कराया जाएगा। एलआईयू की टीम उनके दस्तावेज की जांच कर रही है। पूछताछ में अफगानिस्तानी नागरिकों ने बताया कि 30 साल से वह लोग शहर में रहकर व्यवसाय कर रहे हैं। भारत की नागरिकता के लिए उन्होंने आवेदन भी किया है।
'