उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन उल्लंघन पर अब तक 30 हजार पर एफआईआर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लॉक डाउन सख्ती से लागू किया जा रहा है। पुलिस ने लॉक डाउन की अवधि में धारा 188 के तहत अब तक 30163 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है। कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 679 लोगों के खिलाफ 539 एफआईआर दर्ज करते हुए 242 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 24.43 लाख वाहनों की सघन चेकिंग में 31183 वाहन सीज किए गए हैं। चेकिंग अभियान के दौरान 11.69 करोड़ रुपये शमन शुल्क भी वसूल किया गया है। अफवाहों या भ्रामक सूचना प्रसारित करने वालों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। भ्रामक सूचनाओं के अब तक 528 मामलों का संज्ञान में लेते हुए साइबर सेल को कार्रवाई के लिए सूचित किया गया है।
हॉटस्पॉट क्षेत्रों में 1373 कोरोना पॉजीटिव
अपर मुख्य सचिव गृह ने बताया कि प्रदेश के 389 हॉट स्पॉट क्षेत्रों में 6.24 लाख मकानों में रहने वाले 35.78 लाख लोगों को चिह्नित किया गया है। इन हॉट स्पॉट क्षेत्रों में कोरोना पॉजीटिव पाए गए लोगों की संख्या 1373 है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि तबलीगी जमात के 2896 लोगों को चिह्नित करके उनकी जांच कराई गई है। इसमें 325 विदेशी व्यक्ति भी शामिल हैं। सभी विदेशी व्यक्तियों का चिकित्सकीय परीक्षण करके उन्हें क्वारंटीन किया गया है। तबलीगी जमात के विदेशी सदस्यों के विरुद्ध 45 एफआईआर भी दर्ज की गई है और 259 के पासपोर्ट जब्त किए गए हैं।