पुलिस और बदमाशों के बीच फिल्मी स्टाइल में लाइव मुठभेड़, एक दबोचा गया, चार भागे
गाजीपुर न्यूज़ टीम, भदोही। भदोही में सोमवार की दोपहर पुलिस और बदमाशों के बीच फिल्मी स्टाइल में लाइव मुठभेड़ हो गई। सुरियावां के मतेथू बाजार के ग्राहक सेवा केंद्र के पास से शुरू हुई मुठभेड़ कई किलोमीटर दूर तक जारी रही। अपनी बाइक छोड़कर दो दिशाओं में भागे पांच बदमाशों में से पुलिस के हाथ एक ही लग सका। रास्ते में बदमाशों ने दो स्थानों पर बाइकें लूटीं और बाइक चालक को ही अगवा कर अपने साथ ले गए।एक बाइक वाले ने विरोध किया तो उसे गोली मार दी। वारदात की जानकारी मिलने पर एसपी भी मौके पर पहुंचे। नाकेबंदी कर अन्य की तलाश होती रही। घंटों बाद अगवा बाइक चालक को प्रयागराज में बरामद करने की सूचना मिली है।
बताया जाता है कि सुरियावां के मतेथू बाजार के ग्राहक सेवा केंद्र स्थित सहज जन सेवा केंद्र के पास दोपहर एक बजे एक बाइक पर तीन और दूसरी बाइक पर दो बदमाश पास खड़े होकर बात कर रहे थे। उधर से गुजर रहे प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह को कुछ संदेह हुआ। पास जाकर उनसे पूछताछ शुरू की। इसी बीच, एक बदमाश ने इंस्पेक्टर को धक्का मारा और भाग खड़े हुए। दो बदमाश पैदल ही एक दिशा में और तीन बदमाश दूसरी दिशा में भागे।
तीन बदमाशों वाली दिशा में पुलिस ने पीछा कर लिया और कुछ दूर जाकर एक को दबोच लिया। अन्य दो फरार हो गए। उधर दूसरी दिशा में भाग रहे दो बदमाशों ने रास्ते में अजय यादव नामक बाइक सवार को तमंचा सटा दिया और उसकी बाइक पर सवार हो गए। कुछ दूर जाने पर बाइक का तेल खत्म हो गया। तभी, परऊपुर गांव का दिलीप अपनी बाइक के साथ दिखा। बदमाश उसकी बाइक छीनने लगे। विरोध करने पर उसे गोली मार दी। गोली लगते ही दिलीप जमीन पर गिर पड़ा। बदमाशों ने दिलीप की बाइक भी अजय से ही चलाने को कहा और उसके पीछे बैठकर प्रयागराज की तरफ भाग निकले।
मामले की जानकारी मिलते ही एसपी भी मौके पर पहुुंचे और आसपास के थानों को अलर्ट कर दिया गया। पुलिस के हाथ लगे बदमाश की पहचान जौनपुर के शातिर विपिन सिंह के रूप में हुई है। उससे पूछताछ के आधार पर अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है। एसपी के अनुसार पांचों बदमाश लूट की नियत से आए थे। पुलिस की सतर्कता से उनके मंसूबे फेल हो गए। गोली से घायल दिलीप खतरे से बाहर है। उसे जिला अस्पताल से मिर्जापुर रेफर कर दिया गया है।
एसओ विजय प्रताप सिंह ने बताया कि पकड़ा गया जौनपुर का कुख्यात बदमाश विपिन सिंह कई वारदातों में शामिल रहा है। गत दिनों प्रयागराज में लूट की घटना को अंजाम दिया था। दावा किया कि फरार चारों बदमाश भी जल्द ही दबोच लिये जाएंगे। पुलिस के अनुसार अजय को लेकर प्रयागराज की तरफ भागे बदमाशों ने उसे रास्ते में छोड़ दिया है। देर शाम अजय को प्रयागराज से बरामद भी कर लिया गया।