Today Breaking News

उत्तर प्रदेश में हाॅटस्पाॅट वाले क्षेत्रों के प्रत्येक घर को किया जाएगा सैनिटाइज- अपर मुख्य सचिव गृह

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में हाॅटस्पाॅट वाले क्षेत्रों के प्रत्येक घर को सैनिटाइज किया जाए। उन्होंने ग्रीन जोन और औरेंज जोन में अनुमन्य गतिविधियों की कार्ययोजना बनाकर कोरोना के संक्रमण को नियंत्रित करने के निर्देश दिए हैं। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि मंगलवार को लाॅकडाउन की समीक्षा करते हुए सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं कि सख्ती से लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित कराया जाए।

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि सीएम योगी ने लोकभवन, लखनऊ में कोरोना वायरस के संबंध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 'महिला स्वयं सहायता' समूहों को व्यापक रूप से मजबूत करते हुए मास्क आदि के निर्माण कार्य से जोड़ने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने वाराणसी, हापुड़, रामपुर, मुजफ्फरनगर और अलीगढ़ में भी वरिष्ठ प्रशासनिक, पुलिस एवं स्वास्थ्य अधिकारी भेजने के लिए निर्देश दिए हैं।

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए गए हैं कि जो भी लोग बाहर से आएंगे, उन्हें 14 दिनों तक मेडिकल क्वारंटाइन में रखा जाए। हरियाणा से जो लोग कल देर रात तक आए हैं, उनको क्वारंटाइन में रखा गया है। अन्य प्रदेशों में रह रहे उत्तर प्रदेश के निवासियों की सूची बनाकर, चरणबद्ध तरीके से मेडिकल टेस्ट करवाकर, नियमित व्यवस्था के आधार पर उत्तर प्रदेश में लाने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए हैं। इस योजना को आगे बढ़ाने के लिए सभी प्रदेशों के साथ चर्चा भी शुरू हो गई है।
'