गाजीपुर: गेहूं बेचने के लिए ऑनलाइन टोकन प्राप्त करें किसान
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कोरोना वायरस के महामारी से बचने के लिए रबी विपणन वर्ष 2020-21 के अंतर्गत जनपद में किसानों से गेहूं की खरीद के ऑन लाइन टोकन वितरण का कार्य विभाग की ओर से किया जा रहा है। गेहूं क्रय केंद्र पर किसानों की भीड़ से बचने व सोशल डिस्टेसिंग को ध्यान में रखते हुए विभाग की ओर से किसानों को एक सप्ताह पहले का टोकन दिया जा रहा है। मंगलवार तक जनपद में 142 किसानों से 760 एमटी गेहूं की खरीद की गई है। किसानों को गेहूं खरीद के लिए समर्थन मूल्य 1925 रुपये का भुगतान किया जा रहा है।
जिला विपणन अधिकारी रतन शुक्ला ने बताया कि जनपद के किसानों से गेंहू क्रय करने के लिए 52 केंद्रों का निर्धारण किया गया है। इन केंद्रों पर किसानों की भीड़ को रोकनें के लिए किसानों को निर्देशित किया गया है कि जो किसान अपना गेंहू बेचना चाहते है। वह अपना पंजीककरण करने के लिए विभाग की ओर से दिए गए लिंक पर एक सप्ताह के अंदर बेचे जाने वाले गेहूं के लिए आनलाइन टोकन प्राप्त कर सकता है। किसानों की सुविधा के लिए कंट्रोल रुम की स्थापना की गई है। किसान को अपनी फसल को बेचने में किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर कंट्रोल रुम के नंबर 0548-2223080 व 9696289233 पर बात कर सकते है। खरीद नियंत्रण कक्ष किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय समय में खुला रहेगा। रविवार व राजपत्रित अवकाश के दिन कंट्रोल रुम बंद रहेगा। किसानों से खरीद के लिए विपणन शाखा-16, पीसीएफ-17, यूपी स्टेट-3, कर्मचारी कल्याण निगम-3, पीसीयू-5, एनसीसीएफ-7 व भारतीय खाद्य निगम की एक शाखा का चयन किया गया है । जनपद को 71 हजार 500 एमटी का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
लक्ष्य का निर्धारण
विपणन शाखा-28 हजार, पीसीएफ-22 हजार, यूपी स्टेट-4 हजार, कर्मचारी कल्याण निगम-4 हजार, पीसीयू-5 हजार, एनसीसीएफ-7 हजार व भारतीय खाद्य निगम को 1 हजार 500 एमटी का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
संयुक्त तहसील में विक्रय की होगी छूट
तहसील कासिमाबाद व मुहम्मदाबाद, तहसील-जमानियां व सेवराईं, तहसील सैदपुर व जखनियां के कृषक संयुक्त तहसीलों में व तहसील सदर के कृषक अपने तहसील में स्थित केन्द्रों पर गेहूं विक्रय के लिए स्वतंत्र होंगे। किसानों को ऑन लाइन केंद्र से टोकन निर्गत किया जाएगा।
केंद्र पर गेंहू को साफ सुथरा करके लाया जाय, जिससे तौल करने में आसानी होगी। केंद्र पर सोशल डिस्टेंस का भी पूरा ख्याल रखा जाय। - रतन शुक्ला, जिला विपणन अधिकारी