उत्तर प्रदेश में हर 30वां सैम्पल कोरोना पॉजिटिव, जानिए कितने प्रतिशत मरीजों में कोरोना के लक्षण नहीं
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. यूपी के प्रत्येक 30 वें नमूने में कोरोना वायरस मिल रहे हैं। लगातार जांचों की संख्या बढ़ने से अधिक से अधिक मरीजों की पहचान आसान हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का कहना है कि अधिक से अधिक लोगों की जांच कर बीमारी को शुरुआत में पकड़ने में मदद मिल रही है। क्योंकि 75 प्रतिशत से अधिक ऐसे लोग हैं जिनमें कोरोना के कोई भी लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं। इसलिए चुनौती और बढ़ गई है। जल्द ही प्रदेश में 11 और प्रयोगशाला में कोरोना जांच की सुविधा बढ़ाई जाएगी।
अब तक यूपी में करीब 1510 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है। मरीजों की पहचान के लिए 45483 लोगों के नमूनों की जांच की जा चुकी है। ये उन लोगों के नमूने हैं जो या तो विदेश यात्रा कर लौटे हैं या फिर संक्रमित मरीज के संपर्क में आए हैं। संक्रमित मरीज के परिवारीजनों की भी जांच कराई जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग के नोडल ऑफिसर डॉ. विकासेंदु अग्रवाल के मुताबिक कोरोना ने अब तक यूपी में 24 लोगों की जान ली है। जबकि 206 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराने में कामयाबी हासिल की है। मरीजों के ठीक होने की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। मरीजों के ठीक होने की दर करीब सात प्रतिशत है।
केजीएमयू नेफ्रोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. विश्वजीत सिंह के मुताबिक कोरोना से लड़ाई में लॉकडाउन की अहम भूमिका है। बीमारी को थामने में काफी हद तक लॉकडाउन सफल साबित हो रहा है। लोग भी नियम-कानून का पालन कर रहे हैं। सोशल डिस्टैंसिंग को गंभीरता से ले रहे हैं। हाथों की साफ-सफाई को लेकर भी संजीदा हुए हैं। खास बात यह है कि लोग मुंह और नाक को रूमाल, गमछा व मास्क से ढ़क कर ही निकल रहे हैं। इससे न सिर्फ वायरस काबू में आ रहा है बल्कि सामुदायिक संक्रमण का खतरा भी कम हो रहा है।