Today Breaking News

वाराणसी में आठ और लोगों को कोरोना, चौकी प्रभारी समेत सात पुलिसकर्मी पॉजिटिव

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। आठ और लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया है। इनमें दरोगा समेत सात पुलिसकर्मी हैं। नगर निगम चौकी पर तैनात प्रभारी निरीक्षक को कोरोना जैसे लक्षण के बाद बैरक के सभी 14 पुलिसकर्मियों को दो दिन पहले क्वारंटीन कर सैंपल लिया गया था। इन्हीं में से सात की पॉजिटिव रिपोर्ट शनिवार को आई। आठवां मरीज पितरकुंडा के बफरजोन का है। पितरकुंडा के सुपारी व्यापारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद यहां सैंपलिंग की गई थी। पॉजिटिव आए 39 वर्षीय व्यक्ति की सिगरा में राशन की दुकान है।

वाराणसी में नए मामले आने के साथ पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है। इसमें एक की मौत हो चुकी है। आठ लोग पॉजिटिव से निगेटिव हो चुके हैं। अधिकारियों के अनुसार शनिवार को बीएचयू से 95 लोगों की रिपोर्ट मिली। इसमें 87 नेगेटिव और आठ लोग पॉजिटिव हैं।  

सिगरा थाने की नगर निगम चौकी पर तैनात चौकी इंचार्ज में सबसे पहले सूखी खांसी और बुखार के सिम्पटम आये थे। इसके बाद चौकी के कुछ और पुलिसकर्मियों को भी खांसी, बुखार के सिम्पटम आने लगे। यह सभी एक साथ चौकी के ही बैरक में रहते थे। दो दिन पहले चौकी की बैरक में रहने वाले सभी 14 पुलिसकर्मियों को दशाश्वमेध क्षेत्र के एक गेस्ट हाउस में क्वारंटीन करने के साथ सैंपलिंग कराई गई। शनिवार को 14 में से 7 लोग पॉजिटिव पाए गए।

पॉजिटिव पुलिसकर्मियों में एक दरोगा, तीन हेड कांस्टेबल और तीन कांस्टेबल हैं। इन सबकी कांटेक्ट ट्रेसिंग करायी जा रही है। चौकी के आसपास के क्षेत्रों में स्क्रीनिंग और सैंपलिंग भी करायी जाएगी। सभी को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। अन्य सात पुलिसकर्मियों को भी कुछ दिनों तक क्वारंटाइन में ही रखा जाएगा। 

वहीं, आठवां पॉजिटिव व्यक्ति पितरकुंडा के बफर जोन का रहने वाला है। ईएसआई अस्पताल में उसकी स्क्रीनिंग और सैंपलिंग हुई थी। उसकी सिगरा में राशन की दुकान है। उसे भी जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। इसके घर के आसपास के क्षेत्र को पितरकुंडा हॉटस्पॉट और बफर जोन में ही शामिल किया जा रहा है। फिलहाल कोई नया हॉटस्पॉट नही बनाया जा रहा है।

'