Lockdown News: 20 अप्रैल से इन सामानों को खरीद सकते हैं ऑनलाइन, घर पर होगी डिलीवरी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन में 20 अप्रैल से आम लोगों को कुछ राहत मिलने की खबर है। अब आप मोबाइल फोन, टेलिविजन, रेफ्रिजेटर्स, लैपटॉप और सेनेटरी आईटम्स को ई-कॉमर्स कंपनियों जैसे अमेजॉन, फ्लिपकार्ट और स्नैपडील से खरीद सकते हैं। देशव्यापी लॉकडाउन के मद्देनजर के शहरों में बाजार बंद हैं। इससे पहले 15 अप्रैल को केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस लॉकडाउन पार्ट टू के लिए नए दिशानिर्देशों को जारी किया। लॉकडाउन पीरियड में सार्वजनिक यातायात और सार्वजनिक स्थान पूरी तरह बंद कर रहेंगे।
20 अप्रैल ये काम भी होंगे शुरू
1. ग्रामीण इलाकों में चल रहे उद्योगों को सामाजिक दूरी के सख्त नियमों के साथ काम करने की अनुमति
2. राजमार्गों पर चलने वाले 'ढाबे', ट्रक मरम्मत की दुकानें, सरकारी गतिविधियों के लिए कॉल सेंटर खुलेंगे
3. कृषि औजार की दुकानें, इसके अतिरिक्त पुर्जे, इसकी आपूर्ति श्रृंखला, मरम्मत, कृषि औजार से संबंधित 'कस्टम हायरिंग सेंटर्स'से खुले रहेंगे.
4. दवा, चिकित्सा उपकरण बनाने वाली ईकाइयां खुलेंगी
5. इलेक्ट्रिशियन, आईटी मरम्मत कामगार, प्लंबर, मोटर मैकेनिक, बढ़ई द्वारा दी जाने वाली सेवाएं मिलेंगी
6. सेज संचालित विनिर्माण ईकाइयों, निर्यात केंद्रित ईकाइयों, औद्योगिक एस्टेट, औद्योगिक शहरों को अनुमति
Mobile phones, televisions, refrigerators, laptops and stationary items will be allowed to be sold through e-commerce platforms like Amazon, Flipkart and Snapdeal from April 20 during lockdown: Officials
— Press Trust of India (@PTI_News) April 16, 2020
भारत में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोत्तरी
भारत में केसों की संख्या 12 हजार पार
भारत में कोरोना वायरस के केसों में बढ़ोत्तरी हो रही है। गुरुवार (16 अप्रैल) को देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 12380 हो गई है जबकि कोविड-19 से संक्रमित 414 लोगों ने दम तोड़ दिया है।