Today Breaking News

गाजीपुर: जिप्सी में महिला संग नशे में धुत मिले तथाकथित पत्रकार, पुलिस पर झाड़ा रौब-गए जेल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर करण्डा थाना क्षेत्र के चोचकपुर बाजार के समीप बीती रात नशे की हालत में मिले तीन कथित पत्रकारों द्वारा पुलिस के साथ किये गये दुर्व्यवहार व लॉकडाउन के उलंघन में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि सड़क के किनारे खड़ी जिप्सी में आगे की सीट पर दो पुरुष व एक महिला बैठी मिली।गस्त में निकली पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियाँ जानकर जब इनसे पूछताछ की तो ये लोग अपने आप को वाराणसी का पत्रकार बताकर पुलिस पर रौब झाड़ने लगे तथा उल्टा सीधा बोलने लगे।जिसपर तीनो को पुलिस ने गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया। जिनका नाम राहुल श्रीवास्तव सन्तोष पटेल है। बताया कि अभियुक्तों पर धारा 332, 353, 323, 504, 506,188, 269,271 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

 
 '