Today Breaking News

गाजीपुर: डीआरएम ने रेल कर्मचारियों में मास्क, साबुन और सेनेटाइजर बांटा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी सिटी-औड़िहार-गाजीपुर सिटी-बलिया-छपरा रेल खण्ड पर मंगलवार को डीआरएम ने एक विशेष आपातकालीन स्पेशल ट्रेन चलवाया। ट्रेन में मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) राजीव अग्रवाल, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-2 प्रवीण कुमार पाठक, वरिष्ठ मंडल चिकित्साधिकारी डा. नीरज कुमार, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर ओ एण्ड एफ अरविंद कुमार, वरिष्ठ पर्यवेक्षक आदि मौजूद रहे।

यह आपातकालीन स्पेशल ट्रेन वाराणसी सिटी से रवाना होकर औड़िहार, नंदगंज, सैदपुर भीतरी, गाजीपुर सिटी, बलिया, सहतवार, सुरेमनपुर स्टेशनों पर रुकते हुए छपरा जंक्शन तक गयी। गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर उन्होंने स्टेशन अधीक्षक रामायण सिंह यादव से औपचारिक मुलाकात के दौरान आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इसके बाद डीआरएम ने कोरोना वायरस से जारी जंग में कर्मचारियों की तैयारी भी देखी। उन्होंने इस कठिन परिस्थितियों में कार्य कर रहे लाइन कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाते हुए उनमें फल, बिस्कुट, फेस मास्क, साबुन, हैण्ड ग्लब्स और सेनेटाइजर आदि वितरित किया। इस ट्रेन में चल रही मेडिकल टीम में शामिल डा. नीरज कुमार के नेतृत्व में कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग का कार्य किया गया। 

उन्हें कोरोना वायरस से बचाव हेतु बरती जाने वाली सावधानियों को व्यवहार में लाने तथा दूरी बनाकर सुरक्षित ढंग से अपना कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया। थर्मल जांच मशीन से सभी रेलवे स्टेशन पर कार्यरत कर्मचारियों और रेलवे सुरक्षा बल के कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच करायी गयी। मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि 21 दिनों के राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन के समाप्त होने पर संभावित परिचालन को चालू करने के लिए एवं मंडल में वर्तमान में चल रही मालगाड़ियों, जो देश के विभिन्न हिस्सों में आवश्यक वस्तुओं के परिवहन कर रही हैं। इनके लिए कर्मचारियों का स्वस्थ होना और पटरियों को सुरक्षित स्थिति में रखना आवश्यक है। 

यह कार्य मंडल के सभी स्टेशनों पर विभिन्न पदों पर लगातार कार्यरत कर्मचारियों द्वारा ड्यूटी के कारण ही संभव हो पा रहा है। ऐसे में डीआरएम ने अपनी टीम के साथ इन कर्मचारियों का संज्ञान लेते हुए इनकी स्वास्थ्य की जांच कराते हुए उनसे औपचारिक भेंटकर उनका हौसला बढ़ाया। इनमें परिवहन का काम करने वाले लोको पायलट, गार्ड, स्टेशन मास्टर, परिचालन, सिगनल, विद्युत, विद्युतीकरण, इंजीनियर के स्टाफ समेत गैंगमैन, सफाईकर्मी, गेटमैन, ग्रुप डी स्टाफ, रेल सुरक्षा बल और सभी स्टेशन कर्मचारियों को कवर करने और आवश्यक सामग्रियों को पहुंचाने के उद्देश्य से यह आपातकालीन स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी।

'