Today Breaking News

गाजीपुर: हाईटेंशन की चपेट में आकर दर्जन भर लोग झुलसे

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कोतवाली क्षेत्र के तियरी गांव में रविवार कि शाम करीब 7.30 बजे अचानक आई तेज आंधी से बिजली आपूर्ति के लिए लगाया गया हाईटेंशन व एलटी तार आपस में सट गया। जिससे दर्जनों घरों में हाई वोल्टेज प्रवाहित हो गया। इस दौरान करंट की चपेट में असाकर काई लोग झुलस गये। शाम अचानक आई आंधी के दौरान हाईटेंशन व एलटी तार आपस में सट गये। जिससे गांव के दर्जनों घरों में हाई वोल्टेज प्रवाहित होने लगा। इस दौरान करंट की चपेट में आकर 15 वर्षीयं शुभम पुत्र अश्वनी कुमार व ममता पत्नी जितेंद्र राम मोबाइल का चार्जर निकालते समय ण्ुलस गये। आसपास के लोगों ने आनन-फानन में दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां दोनों का उपचार के बाद उन्हें घर जाने की सहाल दी गई। करंट से झुलसे लोगों के साथ आये ग्रामीणों ने बताया कि इस घटना में कई लोगों को करंट लगा है। जिसमें से कुछ ने निजी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। घटना की सूचना पर कोतवाल राजीव कुमार सिंह मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

'