Today Breaking News

गाजीपुर: लॉकडाउन बढ़ने से घबराये नही, जरूरतमंदो को मिलता रहेंगा भोजन -पूर्व मंत्री विजय मिश्रा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर देश में कोरोंना के दुष्प्रभाव को सीमित रखने व इसके समूल उन्मूलन हेतु आज प्रधानमंत्री जी द्वारा लाकडाउन को एक बार पुनः आगामी 3 मई तक बढ़ाने का निर्णय स्वागत योग्य एवं  देशहित में है। ऐसे में इस संक्रमण से बचाव हेतु जरूरी सभी नियमों का हमे अब और भी कड़ाई से पालन करते व कराते हुए, इस महासंग्राम में हम सबको साथ मिलकर राष्ट्रीय एकजुटता का परिचय देना होगा। जनसहयोग की बदौलत अपने आवास से संचालित हो रहे जरूरतमंदो में भोजन वितरण कार्यक्रम के आज सोलहवें दिन प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से गाजीपुर की जनता के साथ संवाद स्थापित करते हुए पूर्व धर्मार्थ कार्य मंत्री विजय कुमार मिश्र ने उक्त उदगार व्यक्त किये। 

आगे श्री मिश्र ने कहा कि संकट की इस घड़ी में किसी भी जरूरतमंद को तनिक भी घबराने की जरूरत नहीं है क्यूकिं प्रथम चरण के 21 दिवसीय देश व्यापी लाकडाउन के दौरान मुसीबत में फंसे रोज कमाने खाने वाले जरूरतमंदो की मदद के लिए चल रहे सेवा रूपी महायज्ञ में गाजीपुर की संवेदनशील सुसम्पन्न जनता ने जिस तरह से अपने-अपने श्रद्धा व सामर्थ्य अनुसार अपनी आहुति देने का काम अनवरत रूप से किया, इसे देखते हुए मन में इस बात का विश्वास मजबूत हो चुका है कि अवधि चाहे कितनी भी लंम्बी क्यों न हो लाकडाउन के दौरान जनसहयोग की बदौलत संचालित हो रहे भोजन वितरण जैसे कल्याणकारी कार्यक्रम के माध्यम से हालात सामान्य होंने तक एक-एक जरूरतमंद के दरवाजे पर सुबह-शाम दोंनो वक्त का भोजन पहुंचाते हुए किसी गरीब को भूखा नहीं सोंने दिया जाएगा, 

बताते चलें कि आवास से चल रहे इस पुनीत कार्य के अनवरत संचालन हेतु एक तरफ जहां आज के दानदाता जनपद मेरठ में तैनात गाजीपुर टेढ़ीबाजार निवासी आबकारी निरीक्षक श्री बिरजू प्रसाद गुप्ता ने इंसानियत के राह पर चलते हुए अपने वेतन से 21 हजार रूपये का योगदान किया वहीं दूसरी तरफ उ०प्र० पावर कार्पोरेशन लि० गाजीपुर में लेखाकार पद पर तैनात श्री हिमांशु जायसवाल ने अपनी धर्मपरायण दादी बासंती देवी के 17 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पावन स्मृति में जरूरतमंदो के लिए संचालित इस भोजनालय में अपनी तरफ से आज किए जा रहे दान को अपना सौभाग्य एवं दादी श्री के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि बताते हुए एक प्रहर के भोजन पर आने वाला पूरा खर्च ही प्रदान कर दिया इनके अतुलनीय व अनुकरणीय योगदान के प्रति साधुवाद प्रकट करते हुए, आज सुबह के समय 1230 लोंगो के लिए तैयार (पूड़ी-सब्जी) एवं शाम को वितरण के लिए तैयार हो रहे कचौड़ी-छोला को लेकर कुल मिलाकर 2390 से अधिक भोजन पैकेट वितरण के कार्य में लगे मुख्य रूप से शामिल कर्मवीर साथियों में सभासद गोपाल वर्मा,पूर्व सभासद संदीप श्रीवास्तव,पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय, दीपक वर्मा, मनोज पाण्डेय, अन्नू पाण्डेय, अजय यादव,राज सैनी, रामबाबू वर्मा, बबुआ वर्मा, कमलेश वर्मा,अनिल मिश्रा,लल्लन वर्मा,बब्लू यादव,इमरान खान,मनीष पाण्डेय,लालजी वर्मा,हिमांशु जायसवाल, पुरूषोत्तम यादव, पंकज दूबे,मनहर श्रीवास्तव, विजय सिंह,बृजेश गुप्ता , कौशल मिश्रा,लक्ष्मी नारायण वर्मा,गणेश वर्मा, रोशन वर्मा,कुंदन वर्मा,मोंनू पटवा,विक्की यादव, दीपक कसौधन सहित सबके प्रति सुख- समृद्धि एवं आरोग्य की इश्वरीय कामना के साथ धन्यवाद ज्ञापित किया ।
'