उत्तर प्रदेश में हॉटस्पॉट से हटेंगे गंभीर बीमारियों से ग्रस्त पुलिसकर्मी - DGP हितेश चंद्र अवस्थी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना (COVID-19) संक्रमण का दायरा धीरे-धीरे फैलता जा रहा है. जिन जिलों के इलाकों में कोरोना संक्रण (coronavirus) के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, उन्हें हॉट स्पॉट (Hotspot) घोषित कर दिया गया है. कोरोना संकट के बीच अब उत्तर प्रदेश के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने बताया कि गंभीर बीमारियों से ग्रस्त पुलिसवालों को अब ड्यूटी पर नहीं लगाया जाएगा.
हितेश चंद्र अवस्थी ने सभी एडीजी जोन, आईजी और डीआइजी रेंज, एसएसपी और एसपी समेत बाकी अधिकारियों से कहा है कि बीमार पुलिसकर्मियों को चिह्नित भी किया जाए.
वहीं, हार्ट, लंग और लीवर जैसी गंभीर बीमारियों से ग्रस्त पुलिसकर्मियों को दूसरा काम मिलेगा. इतना ही नहीं डीजीपी ने 55 साल से ऊपर के बीमार पुलिसकर्मियों को भी फ्रंटलाइन ड्यूटी नहीं देने के निर्देश दिए हैं. डीजीपी ने कहा है कि ऐसे पुलिसकर्मियों को कोरोना संदिग्धों और संक्रमितों से दूर रखा जाए. हितेश चंद्र अवस्थी ने सभी एडीजी जोन, आईजी और डीआइजी रेंज, एसएसपी और एसपी समेत बाकी अधिकारियों से कहा है कि बीमार पुलिसकर्मियों को चिह्नित भी किया जाए.