Today Breaking News

सोनभद्र में दुकानदार का दुस्साहस, इंस्पेक्टर समेत पुलिस वालों को दुकान में किया बंद

गाजीपुर न्यूज़ टीम, सोनभद्र में एक दुकानदार ने अजब दुस्साहस का परिचय दिया। लॉकडाउन में पुलिस दुकान पर पूछताछ करने पहुंची तो इंस्पेक्टर समेत आठ लोगों को दुकान में ही बंद कर भाग निकला। इंस्पेक्टर की सूचना पर पहुंची पुलिस फोर्स ने किसी तरह दुकान में बंद चार पुलिसकर्मियों और चार अन्य लोगों को बाहर निकाला।

पन्नूगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक महेंद्र पांडेय अपने साथ एक दरोहा और दो सिपाहियों को लेकर सोमवार की सुबह गश्त पर निकले थे। सुबह लगभग साढ़े सात बजे वह रामगढ़ बाजार में ब्लॉक रोड के पास पहुंचे तो देखा कि एक परचून की दुकान खुली है और अंदर चार-पांच लोग सामान ले रहे हैं। यह देख पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दुकानदार से पूछताछ करने लगी।

इसी दौरान दुकानदार उमेश अग्रहरी बाहर आया और दुकान के शटर को गिराकर सभी को अंदर ही बंद कर दिया। इंस्पेक्टर ने  दुकान खुलवाने का प्रयास किया लेकिन युवक वहां से भाग निकला। इंस्पेक्टर ने मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों व अन्य थानों की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

आसपास के थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने किसी तरह आधे घण्टे की मशक्कत के बाद दुकान खुलवाकर सभी को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही  उप जिलाधिकारी राबर्टसगंज यमुनाधर चौहान व सीओ सदर अभिनव यादव भी मौके पर पहुंच गए। सीओ सदर अभिनव यादव ने बताया कि पन्नूगंज के प्रभारी निरीक्षक महेंद्र पांडेय ने मामले की लिखित तहरीर दी है। उसी आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
'