CRPF ने छात्रों के लिए शुरू किया पोस्टर मेकिंग कॉन्टेस्ट, 50,000 रुपए तक जीतने का मौका
गाजीपुर न्यूज़ टीम, सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) ने सोमवार को कोरोना वायरस (COVID-19) पर देशभर के छात्रों के लिए नेशनल पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता शुरू की जिससे कि लोगों में इस महामारी को लेकर जागरूकता बढ़ाई जा सके।
सीआरपीएफ की यह प्रतियोगिता तीन कैटेगरियों में (कक्षा 1 से 5, कक्षा 6 से 10 और कक्षा 11-12) होगी।
सीआरपीएफ के आधिकारिक प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र सीआरपीएफ के ट्विटर हैंडल @crpfindia पर जाकर #BalsenaFightsCorona के साथ ट्वीट कर अपना नाम दर्ज करा सकते हैं।
इस प्रतियोगिता के तहत छात्रों को अपने हाथ से किसी कागज पर पैंटिंग, ड्रॉविंग या स्केच वाला पोस्टर बनाना होगा जिसके साथ ही एक उपयुक्त टैगलाइन या स्लोगन होना चाहिए। इस पोस्टर पर पोस्टर बनाने वाले छात्र का नाम, उसके पिता का नाम, कक्षा और स्कूल का नाम भी होना चाहिए। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र 25 अप्रैल तक अपनी पेंटिंग भेज सकते हैं।
CRPF's Community collaboration initiative #BalsenaFightsCorona
— 🇮🇳CRPF🇮🇳 (@crpfindia) April 13, 2020
Students!
It's your chance to be a torch bearer & empower yourself#CRPFPosterChallenge.
Eligibility: Class 1 to 12
Entries: 01 per student#UnlockYourCreativity as #IndiaFightsCorona
Details in the poster below.👇 pic.twitter.com/CsG4rx4RKC
50000 रुपए तक जीतने का मौका-
सीआरपीएफ के अधिकारियों की एक टीम बेस्ट प्रतियोगिता का चयन करेगी और टॉप-3 विजेताओं को क्रमशः 50 हजार रुपए, 40 हजार रुपए और 25000 रुपए नगद इनाम दिया जाएगा। सभी तीनों वर्गों के 10 प्रतिभागियों को प्रेरणा स्वरूप 5-5 हजार रुपए दिए जाएंगे।
आपको बता दें कि 3.25 लाख कर्मचारियों के साथ सीआरपीएफ देश का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल है।