Today Breaking News

गाजीपुर: लॉकडाउन में शराब बंदी के कारण नकली शराब बनाने का धंधा जोरों पर, पुलिस डाल-डाल तो तस्कर पात-पात

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कोरोना लॉकडाउन के कारण जिले में पूरी तरह से शराब की सरकारी दुकानें बंद होने की वजह से ग्रामीण अंचलों में नकली शराब बनाने का धंधा चरम पर है। पुलिस और आबकारी विभाग के संयुक्‍त अभियान के तहत प्रतिदिन ईट-भट्ठो यादव गांवों में नकली शराब की फैक्‍ट्री और तस्‍कर पकड़े जा रहे हैं। नंदगंज थाना क्षेत्र के ग्राम ढेलवां में नकली शराब बनाने वाले चार तस्‍कर के साथ बड़ी संख्‍या में शराब बनाने का उपकरण व रॉ-मैटेरियल बरामद किया। इसके पहले जमानियां थाना अंतर्गत मनबढ़ शराब तस्‍करों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया था। शराब तस्‍कर नंद बिहारी चौधरी ग्राम करमहरी थाना जमानियां को पुलिस ने 200 लीटर देशी नकली शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। इसके पहले भी करीमुद्दीनपुर आदि कई थाना क्षेत्रों में पुलिस ने नकली शराब बनाने वाले तस्‍करों को शराब के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने लगातार ईंट-भट्ठों व मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर रहे हैं। पुलिस की कार्रवाई डाल-डाल पर हो रही है तो नकली शराब बनाने वाले तस्‍कर बड़ी चालाकी से पात-पात चल रहे हैं।

'