गाजीपुर: आशनाई में हुई थी प्रदीप दूबे की हत्या, हत्यारा गिरफ्तार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बहरियाबाद थाना क्षेत्र के लारपुर निवासी दिनेश दूबे के 30 वर्षीय पुत्र प्रदीप दूबे की हत्या आशनाई के चक्कर में हुई। इस बात का खुलासा पुलिस ने गांव के ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुए किया है। बहरियाबाद थानाध्यक्ष सुशील कुमार यादव ने बताया कि प्रदीप दूबे का गांव के ही अजय यादव नामक व्यक्ति की पत्नी से नाजायज संबंध था। सोमवार की शाम फोन करके उसे घर से बुलाने के बाद अजय ने अपने साथियों संग मिलकर धारदार हथियार से सिर पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद करने के साथ ही पुलिस ने गांव के ही कुछ अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले का खुलासा करने के लिए अपराह्न बाद एसपी ओमप्रकाश सिंह द्वारा मीडिया कर्मियों संग प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी देंगे।