Today Breaking News

COVID-19 Update: उत्तर प्रदेश के 38 जिलों में फैला संक्रमण, मरीजों की संख्या पहुंची 361, अब तक 4 की मौत

UP COVID-19 Update: बुधवार को 29 नए पॉजिटिव केस सामने आए. साथ ही उत्‍तर प्रदेश में मरने वालों का संख्या चार हो गई है.
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के 38 जिलों तक कोरोनावायरस (Coronavirus) का संक्रमण फ़ैल चूका है. बुधवार शाम तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में अब तक 361 लोगों में कोरोनावायरस का संक्रमण पाया गया है. इससे पहले मंगलवार को यह आंकड़ा 332 का था. बुधवार को 29 नए पॉजिटिव केस सामने आए. साथ ही प्रदेश में मरने वालों का संख्या चार हो गई है. बस्ती, मेरठ, वाराणसी और आगरा में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से एक-एक लोगों की मौत हुई है.

12 जिलों में मिले नए केस
बुधवार को 12 जिलों में कोरोना के नए मरीज मिले. इनमें आगरा 2, लखनऊ 5, गाजियाबाद 4, वाराणसी 2, जौनपुर 1, बागपत 1 , मेरठ 2, बुलंदशहर 3, सहारनपुर 1, कौशांबी 1 , सीतापुर 2 और रामपुर में 5 केस पॉजिटिव मिले.

कोरोना का जिलेवार विवरण
आगरा 64, लखनऊ 29, गाजियाबाद 27, गौतम बुध नगर 58, लखीमपुर खीरी 4, कानपुर नगर 8, पीलीभीत 2, मुरादाबाद 1, वाराणसी 9, शामली 17, जौनपुर 4, बागपत 3, मेरठ 35, बरेली 6, बुलंदशहर 8, बस्ती 8, हापुड़ 3, गाजीपुर 5, आजमगढ़ 4, फिरोजाबाद 7, हरदोई 1, प्रतापगढ़ 3, सहारनपुर 14, शाहजहांपुर 1, बांदा 2, महाराजगंज 6, हाथरस 4, मिर्जापुर 2, रायबरेली 2, औरैया 1, बाराबंकी 1, कौशांबी 2, बिजनौर 1, सीतापुर 10, प्रयागराज 1, मथुरा 2, बदायूं 1 और रामपुर 5.

195 संक्रमित जमात से जुड़े
यूपी में मिले कुल 361 पॉजिटिव मामलों में से 195 तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं. हालाँकि अभी तक प्रदेश में 33 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.

लॉकडाउन उल्लंघन में 11,550 FIR
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए इन दिनों देशव्यापी लॉकडाउन लागू है, जिसकी वजह से लोगों को सड़कों पर आने की इजाज़त नहीं है. किसी मेडिकल इमरजेंसी जैसे हालात में ही लोग घर से बाहर निकल सकते हैं बावजूद इसके उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर लॉकडाउन तोड़ने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसे मामलों में लॉकडाउन के 15वें दिन बुधवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर यूपी में 11, 550 एफआईआर दर्ज की गईं साथ ही 5.31 करोड़ रुपये का जुर्माना भी वसूला गया. राजधानी लखनऊ में आज 1547 वाहनों का चालान किया गया और 14700 रुपये जुर्माना वसूला गया.

'