Lockdown E-Pass: आरोग्य सेतु एप पर जल्द मिलेगी ये सुविधा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, कोरोना वायरस (COVID-19) की रोकथाम के लिए तैयार किए गए भारत सरकार के आरोग्य सेतु (Aarogya Setu) का इस्तेमाल करने वाले लोगों लिए राहत भरी खबर है। इस एप के जरिए अब आप को लॉकडाउन का ई-पास मिल सकेगा। इस बारे में आरोग्य सेतु एप पर नया सेक्शन ई-पास (e-pass) जोड़ा गया है। एप में दिख रही सूचना के अनुसार जल्द ही इस पर ई-पास की सुविधा शुरू होने वाली है। ऐसे में जरूरी काम से बाहर न निकल पाने वाले लोगों को बड़ी सहूलियत होगी।
हालांकि एनआईसी या सरकार द्वारा इस सुविधा के बारे में कोई सूचना जारी नहीं की गई कि आरोग्य सेतु से ई-पास पाने के लिए क्या शर्तें होंगी और किन परिस्थितियों में लोगों को ई- पास जारी किया जाएगा।
ई-पास के इंतजार में लोग-
दिल्ली समेत देश के कई इलाकों में स्थानीय प्रशासन की ओर से ई-पास या पास की सुविधा शुरू की गई है लेकिन बहुत से लोग अभी भी इस सुविधा से वंचित हैं। लोगों को इंतजार है कि सरकार कब थोड़ी नरमी बरते और आसानी से पास जारी कर लोगों जरूरी काम निपटाने की छूट दे।
दुनिया का सबसे तेजी से डाउनलोड किया जाने वाला एप बना Aarogya Setu-
आपको बता दें कि आरोग्य सेतु एप दुनिया का सबसे तेजी से डाउनलोड किए जाने वाला मोबाइल एप बन गया है। लॉन्च किए जाने के 13 के भीतर ही इसे 50 मिलियन (5 करोड़) लोगों ने डाउनलोड कर लिया है।
नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने बुधवार को मीडिया को बताया कि अपने आसपास के लोगों में कोरोना वायरस (COVID-19) पीड़ितों की जानकारी देने वाले आयोग्य सेतु एप व्यक्तिगत स्तर पर कोरोना से लड़ाई का साधन है। पिछले 13 दिनों में इसे 50 मिलियन लोगों ने डाउनलोड किया है। इसके इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी मंत्रालय के तहत आने वाले नेशननल इंफॉर्मेशन सेंटर (NIC) ने विकसित किया था। यह एंड्रॉयड व आईओएस दोनों तरह के स्मार्टफोनों के लिए उपलब्ध है।