उत्तर प्रदेश के 40 जिले कोरोना की चपेट में, कोविड-19 पॉजिटिव की संख्या बढ़कर हुई 431
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 21 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर 431 हो गई है। वहीं प्रदेश के 40 जिले इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं।
उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 431 में से 32 लोग इलाज के बाद ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं कोरोना से प्रदेश में चार लोगों की मौत हो चुकी है। मृतक आगरा, वाराणसी, बस्ती और मेरठ के रहने वाले थे। इसके अलावा यूपी में आठ हजार 671 लोग क्वारंटाइन और 459 लोग आइसोलेशन वार्ड में हैं।
A total of 40 districts are affected with #COVID19. We have been testing over 1000 samples per day for the past two days which will be increased to 1500 testing per day in Uttar Pradesh: State Principal Health Secretary Amit Mohan Prasad pic.twitter.com/bQMGkABYzi— ANI UP (@ANINewsUP) April 10, 2020
उत्तर प्रदेश के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य के 40 जिले कोरोना से प्रभावित हैं। हम पिछले दो दिन से एक हजार सैंपल की जांच कर रहे हैं। जल्द ही इसे बढ़ाकर प्रतिदिन 1500 सैंपल किया जाएगा।