Today Breaking News

उत्तर प्रदेश में 70% कोरोना पॉजिटिव केस सिर्फ पश्चिमी यूपी में

गाजीपुर न्यूज़ टीम, चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना का कहर अब पूरे देश में है। उत्तर प्रदेश में पश्चिमी यूपी इसका हॉटस्पॉट बन गया है। उत्तर प्रदेश में 70 फीसदी केस सिर्फ वेस्ट यूपी में हैं। इसमें भी छह जिलों नोएडा, मेरठ, आगरा, बुलंदशहर, सहारनपुर और गाजियाबाद के सात लोगों की चेन से सबसे ज्यादा संकमित मिले। प्रदेश की पांच मौत में से तीन सिर्फ यहीं हुईं।

यहां चंद लोगों की नासमझी ने सैकड़ों लोगों की जिंदगी दांव पर लगा दी। कोई बाहर घूमकर आया और छिपकर घर में बैठ गया तो कोई संक्रमित होते हुए भी अपना व्यापार करता रहा। नतीजन, इनके लोग इनके संपर्क में आते गए और संक्रमित होते चले गए।

सोमवार को प्रदेश भर में 102 और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। नए मरीजों में अकेले आगरा के ही 35 मरीज हैं। ऐसे में अब तक प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 616 पहुंच गई है, जिसमें सर्वाधिक आगरा में 139 मरीज हैं। इस बीच, कोरोना संक्रमित तीन मरीजों की मौत हुई है। इनमें एक मुरादाबाद का मरीज और दो आगरा की महिलाएं हैं।

बीते 24 घंटों में प्रदेश के 43 जिलों में कोरोना संक्रमण के जो मरीज सामने आए हैं उनमें आगरा में 35, सहारनपुर और मेरठ मंडल में 45, बस्ती में पांच, लखनऊ में छह, आजमगढ़ में दो, फिरोजाबाद में चार, कासगंज में तीन, मथुरा और इटावा में एक-एक मरीज शामिल है।

12542 की रिपोर्ट आई निगेटिव, 177 की आना बाकी
यूपी में अभी तक 13287 संदिग्ध मरीजों के नमूने जांच के लिए लैब भेजे जा चुके हैं और इसमें से 12542 की रिपोर्ट निगेटिव आई है यानी इनमें कोरोनावायरस का संक्रमण नहीं पाया गया। दूसरी ओर 177 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

946 और किए गए चिन्हित
यूपी में सोमवार को 946 ऐसे लोग चिन्हित किए गए जो चीन या दूसरे देश की यात्रा कर वापस लौटे हैं। फिलहाल इन्हें रैपिड रिस्पांस टीम की निगरानी में रखा गया है। अब तक ऐसे 70108 लोगों को चिन्हित किया जा चुका है।

'