Today Breaking News

उत्तर प्रदेश में 6 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले, मरिजों का आंकड़ा 440 पहुंचा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। शनिवार को आगरा के तीन और मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। ये सभी मरीज आगरा के एसएनएमसी में भर्ती हैं। इसके अलावा लखनऊ के भी तीन मरीजों कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसी के साथ उत्तर प्रदेश में अब कोरोना मरीजों की संख्या 400 हो गई है।

आगरा के कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट प्रभु एन सिंह ने बताया कि शनिवार को शहर में 3 और कोविड 19 मामले पाए गए हैं। यहां कुल सकारात्मक मामले अब 92 हैं, जिनमें 81 केस एक्टिव हैं।

वहीं, लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के आइसोलेशन वार्ड के प्रभारी डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि लखनऊ में 3 और कोरोना वायरस पॉजिटिव केस पाए गए हैं। बता जा रहा हैं कि ये तीनों मरीज जमातियों के संपर्क में आए थे। 

इससे पहले शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में अन्य दिनों की अपेक्षा कम मरीज सामने आए। कल सिर्फ 24 नए मरीजों में कोरोना वायरस के संक्रमण पाए गए थे। मगर 515 संदिग्ध मरीजों को अस्पतालों में भर्ती करवाया गया। इसी तरह अब तक 8771 लोगों को अस्पताल में क्वारंटीन करवाया जा चुका है। ये लोग कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए थे। वहीं लखनऊ में एक और मरीज स्वस्थ हुआ और इस तरह अब तक कुल 33 मरीज अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं।

'