उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से तीन और मौतें, संक्रमितों की संख्या हुई 1873
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ, चीन से निकलने के बाद विश्व को अपनी गिरफ्त में ले चुके कोरोना वायरस के संक्रमण का कहर उत्तर प्रदेश में कम नहीं हो पा रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ के तमाम जतन के कारण यहां पर लॉकडाउन का सख्ती से पालन हो रहा है, लेकिन तब्लीजी जमात से जुड़े लोगों के कई निकट संबंधियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उत्तर प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रहा है।
उत्तर प्रदेश में रविवार को कोरोना संक्रमण से तीन और लोगों की मौत हो गई। इनमें से एक व्यक्ति मेरठ, एक आगरा और एक लखनऊ का है। कोरोना वायरस अब तक यूपी में 31 लोगों की जान ले चुका है। वहीं करीब 43 और नए संक्रमित मिले, ऐसे में कुल कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 1873 पहुंच गया है। इनमें तब्लीगी जमात और उनके संपर्क में आए संक्रमितों की संख्या 1052 है।
इसके साथ ही 1784 संदिग्ध संक्रमितों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करवाया गया। बीते 24 घंटे में 66 संक्रमित अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए। यानी अब तक 327 संक्रमित स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के सर्वाधिक 372 संक्रमित आगरा में है।
रविवार को जालौन में भी एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। इस तरह अब तक यूपी में कुल 58 जिलों में कोरोना वायरस के संक्रमित मिल चुके हैं, लेकिन 10 जिलों को राज्य सरकार कोरोना मुक्त घोषित कर चुकी है। 48 जिलों में अब भी कोरोना पॉजिटिव संक्रमित हैं।
यूपी में रविवार को कोरोना वायरस के सर्वाधिक 20 संक्रमित कानपुर में पाए गए। कानपुर में कुल संक्रमितों की संख्या 185 पहुंच गई है। वहीं अन्य जिलों में गाजीपुर में सात, सहारनपुर में छह, नोएडा में तीन, आगरा, लखनऊ, गाजियाबाद, बदायूं, जालौन, बहराइच, श्रावस्ती व संभल में एक-एक संक्रमित पाया गया है।
जिलावार संक्रमितों की संख्या
अब तक उत्तर प्रदेश के आगरा में 372, लखनऊ में 194, गाजियाबाद में 58, नोएडा में 117, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर में 170, पीलीभीत में 2, मुरादाबाद में 101, वाराणसी में 37, शामली में 27, जौनपुर में 5, बागपत में 15, मेरठ में 89, बरेली में 6, बुलंदशहर में 38, बस्ती में 23, हापुड़ में 25, गाजीपुर में 6, आजमगढ़ में 8, फीरोजाबाद में 83, हरदोई में 2, प्रतापगढ़ में 6, सहारनपुर में 181, शाहजहांपुर में 1, बांदा में 3, महाराजगंज में 6, हाथरस में 4, मिर्जापुर में 3, रायबरेली में 43, औरैया में 10, बाराबंकी में 1, कौशांबी में 2, बिजनौर में 29, सीतापुर में 20, प्रयागराज में 4, मथुरा में 10, बदायूं में 14, रामपुर में 20, मुजफ्फरनगर में 18, अमरोहा में 25, भदोही में 1, कासगंज में 3, इटावा में 2, संभल में 13, उन्नाव में 1, कन्नौज में 7, संत कबीर नगर में 21, मैनपुरी में 5, गोंडा में 1, मऊ में 1,एटा में 3, सुल्तानपुर में 3, अलीगढ़ में 13, श्रावस्ती में 5, बहराइच में 9, बलरामपुर में 1, अयोध्या में 1, जालौन में 1 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
यूपी में अबत 31 लोगों की मौत
प्रदेश में अब तक जिन 31 संक्रमितों की मौत हुई उनमें सर्वाधिक 10 आगरा में, छह मुरादाबाद में, पांच मेरठ में तीन कानपुर, दो लखनऊ में और बस्ती, वाराणसी, बुलंदशहर, फीरोजाबाद, अलीगढ़ में एक-एक लोग कोरोना वायरस से अपनी जान गवां चुके हैं।
58492 की रिपोर्ट आई निगेटिव, 984 की आना बाकी
यूपी में अब तक 61799 लोगों के नमूने जांच के लिए लैब भेजे जा चुके हैं। इनमें से 58492 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है यानी इनमें कोरोना वायरस नहीं पाया गया है। वही 984 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।