Today Breaking News

उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना की चपेट में 1435 लोग, 21 की मौत, आगरा में स्थिति विस्फोटक

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ, उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। अब तक सूबे में 1435 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं, जबकि कुल 21 लोग कोरोना वायरस से अपनी जान गवां चुके हैं। प्रदेश में आगरा में सबसे ज्यादा 315 संक्रमित हैं और दूसरे नंबर पर 185 संक्रमित लखनऊ में हैं। बुधवार को यूपी में 47 नए संक्रमित मिले हैं। इनमें सहारनपुर में 26 लोगों की र‍िपोर्ट पॉज‍िट‍िव आई है। अमरोहा में पांच लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं राजधानी लखनऊ में एक, आगरा में सात और रायबरेली में आठ लोगों में कोरोना वायरस की जांच पॉजिटिव आई है।

बुधवार को लखनऊ में स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में कोरोना वायरस के 704 नमूनों जांच हुई, जिसमें 12 के परिणाम पॉजिटिव आए हैं। इन सबके बीच राहत देने वाली बात यह कि यूपी में अब तक 169 लोग अस्पतालों से छुट्टी पा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कौशांबी और हरदोई को भी कोरोना मुक्त जिले घोषित किए हैं। ऐसे में अभी तक दस जिलों को कोरोना मुक्त घोषित किया जा रहा है, जबकि कोरोना वायरस यूपी में 53 जिलों में अपने पैर पसार चुका है।

रायबरेली में आठ और जमाती मिले कोरोना पॉजीटिव
रायबरेली में बुधवार सुबह फिर चौकाने वाली रिपोर्ट आई। यहां कृपालु इंस्टीट्यूट मुंशीगंज में क्वारंटाइन किए जा रहे आठ और जमातियों में कोरोना पॉजीटिव मिला है। अब रायबरेली में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है। इन मरीजों को भी बछरावां के रैन में रखने की संभावना है। हालांकि प्रशासनिक अमला अभी इस पर कुछ बोलने को तैयार नहीं है। मंगलवार को जिले में क्वारंटाइन में रखे गए 68 में से 33 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी। 11 के सैंपल खराब हो गए थे, जबकि 24 की रिपोर्ट निगेटिव आई थी।

अमरोहा में पांच और कोरोना पॉजिटिव, कुल संख्या हुई 23
अमरोहा में बुधवार सुबह 37 संदिग्धों की जांच रिपोर्ट स्वास्थ्य महकमे को मिल गई। इसमें जोया क्षेत्र के रहने वाले पांच लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं 18 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई, 14 नमूने दोबारा भेजने को कहा गया है। इस तरह अब जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 23 हो गई है। पांच संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बाद स्वास्थ्य व प्रशासन अलर्ट हो गया है। संबंधित क्षेत्र को सील कराने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

आगरा में स्थिति विस्फोटक
यूपी में मंगलवार को जो 204 नए संक्रमित मिले थे, उसमें अकेले 67 आगरा (मंगलवार को 13 कुल आंकड़ा 308) में और 33 रायबरेली में पाए गए हैं। वहीं नोएडा में दो, कानपुर में 19 (सोमवार के 15 और मंगलवार को चार मरीज), मुरादाबाद में 36 (15 सोमवार देर रात के), वाराणसी में एक, मेरठ में छह (मंगलवार को 01 सोमवार को पांच मरीज), बुलंदशहर में सात (चार सोमवार देर रात के), बस्ती में एक, फीरोजाबाद में छह, बांदा में एक, औरैया में दो, बिजनौर में दो, रामपुर व अमरोहा में एक-एक और अलीगढ़ में दो मरीज शामिल हैं। साथ ही अन्य जिलों में 17 मामले सामने आए हैं। लखनऊ में दो नए संक्रमित मिले और कुल संक्रमितों की संख्या 181 पहुंच गई है। प्रदेश में लखनऊ दूसरे नंबर पर है। नोएडा में भी दो नए संक्रमित मिलने से यहां कुल मरीज 102 हो गए।

अब तक कुल 169 संक्रमित डिस्चार्ज
उत्तर प्रदेश में मंगलवार को जो 29 संक्रमित डिस्चार्ज किए गए उनमें 11 वाराणसी, दो कौशांबी, छह सीतापुर, हरदोई दो, जौनपुर तीन और गाजीपुर में पांच संक्रमित शामिल हैं। इस तरह कुल 169 संक्रमित डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। अब तक प्रदेश में जिन 21 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई है उसमें सर्वाधिक छह आगरा में, पांच मुरादाबाद में जिनमें दो की मौत सोमवार को हुई थी। तीन मेरठ में और बस्ती, वाराणसी, बुलंदशहर, कानपुर, लखनऊ, फीरोजाबाद व अलीगढ़ में एक-एक संक्रमित की मौत हो चुकी है।
'