Today Breaking News

उत्तर प्रदेश में बढ़ता जा रहा है कोरोना वायरस पॉजिटिव केस का आंकड़ा पहुंचा 413

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ। जानलेवा कोरोना वायरस के संक्रमण पर अंकुश लगाने के योगी आदित्यनाथ सरकार के प्रयास के बीच भी उत्तर प्रदेश में चार लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद भी इसका संक्रमण रोज लोगों को अपने शिकंजे में ले रहा है। गुरुवार को उत्तर प्रदेश में 27 पॉजिटिव केस मिले हैं, इनमें 19 तो हॉटस्पॉट के रूप में चयनित आगरा से हैं। उत्तर प्रदेश में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या 413 तक पहुंच गई है।

किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ने गुरुवार को सुबह 135 सैंपल की रिपोर्ट जारी की है। जिसमें 27 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इनमें भी सर्वाधिक 19 ताजनगरी आगरा से हैं। यह सभी एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं। इनके अलावा लखनऊ के पांच हैं। इनमें चार डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, सिविल अस्पताल तथा एक रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल में भर्ती हैं। सीतापुर के दो संक्रमित को सीएचसी खैराबाद में भर्ती कराया गया है जबकि एक शख्स हरदोई का है। उसको जिला अस्पताल हरदोई में भर्ती कराया गया है।

लगातार बढ़ रहा है आगरा का आंकड़ा
कोरोना संक्रमण के हालात अब ताजनगरी में चिंताजनक होते जा रहे हैं। बुधवार को बुजुर्ग महिला की मौत के बाद गुरुवार सुबह एक साथ 19 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से छह केस आगरा दिल्ली हाइवे पर भगवान टॉकीज के पास एक अस्पताल के हैं और पांच जमाती हैं। ताजनगरी में कुल केस 84 हो गए हैं।

इससे पहले बुधवार रात तक को प्रदेश में 38 और नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिनमें तब्लीगी जमात में शामिल होकर लौटे 23 लोग शामिल हैं। इस तरह अब यूपी में संक्रमितों की कुल संख्या 386 पहुंच गई है। इसमें तब्लीगी जमात में कुल 215 लोग शामिल हैं। 412 संदिग्ध मरीजों को अस्पतालों में भर्ती किया गया। अब यूपी के 40 जिलों में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है। बुधवार को जो 37 नए कोरोना संक्रमित मिले इसमें मुजफ्फरनगर में तीन, सहारनपुर में छह, बागपत में दो, मेरठ में तीन, जौनपुर में एक जमाती हैं। इसके अलावा प्रतापगढ़ में तीन, लखनऊ में पांच आगरा में दो व अमरोहा में दो, नोएडा में चार, रामपुर में पांच और कौशांबी व सिद्धार्थनगर में एक-एक पॉजिटिव मिला था।

उत्तर प्रदेश में अब तक जो 413 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें आगरा के 84, नोएडा में 62, पीलीभीत में दो, मुरादाबाद व सिद्धार्थनगर में एक, बरेली में छह, बस्ती में आठ, कौशांबी में एक और रामपुर में पांच मरीज, अमरोहा में दो संक्रमित मिले हैं। आगरा में मिले 84 में से 43 तब्लीगी जमात के हैं।

इसी तरह लखनऊ में 34 में से 17, गाजियाबाद में 23 में से 14, लखीमपुर खीरी में चार में से तीन, कानपुर में आठ में से सात, वाराणसी में 9 में से चार, मुजफ्फरनगर में तीन, शामली में सभी 17, जौनपुर में चार में से तीन, बागपत में पांच में से चार, मेरठ में 38 में से 18, बुलंदशहर में 8 में से पांच, हापुड़ में सभी तीन, आजमगढ़ में सभी चार, फीरोजाबाद में सभी सात, हरदोई में एक, प्रतापगढ़ में सभी तीन, सहारनपुर में सभी 20, शाहजहांपुर में एक, बांदा में दो, महाराजगंज में छह, हाथरस में चार में से दो, मिर्जापुर में सभी दो, रायबरेली में सभी दो, औरैया में एक, बिजनौर में एक, सीतापुर में सभी 10, प्रयागराज मे एक, मथुरा में दो में से एक और बदायूं में एक संक्रमित तब्लीगी जमात का है।

31 कोरोना संक्रमित स्वस्थ
प्रदेश में अभी तक 31 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर घर भेजे जा चुके हैं। इनमें आगरा के आठ, गाजियाबाद के तीन, नोएडा के 12, लखनऊ के पांच, कानपुर, शामली और पीलीभीत का एक-एक कोरोना संक्रमित शामिल हैं। बुधवार को चार और कोरोना संक्रमित स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए। यूपी में अभी तक 7451 संदिग्ध लोगों के नमूने जांच के लिए लैब भेजे जा चुके हैं। इसमें 6953 संदिग्ध लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। यानी इनमें कोरोना वायरस नहीं पाया गया है। वही 137 संदिग्ध लोगों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है। 

'