Today Breaking News

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 11 नये संक्रमित, अब 437 पहुंचा आंकड़ा; आगरा शीर्ष पर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, CoronaVirus Positive in UP: लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार को किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी तथा मेरठ की सैंपल रिपोर्ट आने के बाद 11 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। लखनऊ में पांच तथा मेरठ में छह की रिपोर्ट पॉजिटिव है। लखनऊ में जिन पांच की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है,वह सभी एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा में भर्ती हैं। इस तरह से अब तक उत्तर प्रदेश में 437 पॉजिटिव केस हैं जबकि चार लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर 75 में से 41 जिलों में फैल गया है। 

उत्तर प्रदेश में आज सुबह 11 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में कल रात में 390 सैंपल की जांच की गई थी। माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने तड़के रिपोर्ट दी है। जिनमें पांच की रिपोर्ट पॉजिटिव है। यह सभी आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं। इसके साथ ही लखनऊ के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर भी है। मेडिकल कॉलेज में जिस कैंसर पीडि़त की कल रात में मृत्यु हुई थी, उसकी कोरोना वायरस की सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आई है। लखनऊ के केजीएमयू में कोरोना वायरस के संक्रमण से किसी की भी मौत नहीं हुई है।

आगरा में 89 कोरोना पॉजिटिव
आगरा में आज जिन पांच की सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, यह सभी जमाती और उनके सम्पर्क वाले हैं। आगरा में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 89 पहुंच गई है। इसमें से जमाती और उनके संपर्क वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या 48 हो गई है।

मेरठ में आज छह पॉजिटिव
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लोगों के जमातियों के सम्पर्क में आने के कारण कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। मेरठ में कल रात 87 सैंपल की रिपोर्ट शुक्रवार सुबह आई। जिनमें छह पॉजिटिव है। इनमें मवाना के तीन, परीक्षितगढ़ के दो तथा हुमांयू नगर का एक संक्रमित है। इनमें तीन लोग जमातियों के सम्पर्क में थे।

बस्‍ती में एक और कोरोना पाजिटिव 
बस्‍ती में एक और कोरोना संक्रमित मिला है। बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर में हुई जांच में उसकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है। वह बस्‍ती मेडिकल कालेज में क्‍वारंटाइन है और कोरोना से मृत शहर के तुर्कवहिया निवासी युवक का चाचा है। इस प्रकार बस्‍ती में कोरोना पाजिटिव की कुल संख्‍या नौ हो गई है। मृतक के अलावा उसकी मां, चाची, दो भाई, बहनोई, ममेरा भाई व दोस्‍त की रिपोर्ट पहले ही पाजिटिव आ चुकी है।

तब्लीगी जमात के 238 संक्रमित
उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 437 कोरोना संक्रमित हैं। इसमें अकेले 238 तब्लीगी जमात के हैं। अब सर्वाधिक 89 आगरा में है। उधर 459 संदिग्ध मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया। अब तक कोरोना वायरस 41 जिलों में अपने पांव पसार चुका है। इससे पहले गुरुवार को प्रदेश में 39 नए कोरोना वायरस संक्रमित मिले थे। इसमें से निजामुद्दीन मरकज से लौटे तब्लीगी जमात के नौ लोग शामिल हैं।

लखनऊ में 22 जमातियों के सम्पर्क में आए हजार से अधिक संदिग्धों की तलाश
लखनऊ में हॉटस्पॉट इलाकों को सील करने के बाद भी कोरोना का खतरा कम नहीं हुआ है। जमातियों के बारे में मिली नई जानकारी चिंता बढ़ाने वाली है। स्वास्थ्य विभाग ने जो जानकारियां जुटाई हैं, उनके मुताबिक कोरोना से संक्रमित जमाती लॉकडाउन के बाद भी लोगों से लगातार मिल रहे थे। माना जा रहा है कि यहां पर एक संक्रमित जमाती लगभग 50 लोगों के सम्पर्क में रहा और कई घंटे उनके बीच बिताए हैं। अब तक की पड़ताल के हिसाब से कैंट इलाके में एक हजार से अधिक कोरोना संदिग्ध लोग मौजूद हैं और सारे हॉटस्पॉट वाले इलाकों को मिलाकर देखें तो यह संख्या बहुत बड़ी है। इन स्पॉट पर एलआईयू और पुलिस संदिग्धों की तलाश में लगी है।

लखनऊ का कैंट इलाका सबसे संवेदनशील
कैंट में ही सबसे अधिक 22 जमाती मिले हैं। यह इलाका सबसे अधिक संवेदनशील है। इनके सीधे सम्पर्क में आए एक हजार से अधिक लोग संदिग्ध हैं। इनकी सूची स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन स्तर तक तैयार होकर पहुंच चुकी है। इन्हें तलाश कर क्वारंटीन किया जा रहा है। सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि हर जमाती के सम्पर्क में आए लोगों का आंकड़ा तेजी से जुटाने में स्वास्थ्य टीम लगी है। पड़ताल में हर चिह्नित व्यक्ति को तुरंत क्वारंटीन किया जा रहा है। उनके नमूने जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।
'