उत्तर प्रदेश में कोरोना के 2115 मरीज, अबतक 477 हुए ठीक, 36 की हुई मौत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ, यूपी में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। बुधवार को बरेली में एक युवक की कोरोना से मौत की पुष्टि हुई है। कोरोना वायरस से ये बरेली में पहली और प्रदेश में कुल 36वीं मौत है। वहीं कुल संक्रमित लोगों की संख्या 2115 तक पहुंच चुकी है। अब कोरोना से संक्रमित 60 जिलों में से 53 जिलों में एक्टिव केस हैं। इस बीच राहत देने वाली बात यह रही कि अब तक 463 स्वस्थ हो चुके हैं। ऐसे में अब 1557 एक्टिव केस हैं। सर्वाधिक 422 संक्रमित लोग आगरा में और लखनऊ में कुल संक्रमितों की संख्या 217 पहुंच चुकी है।
प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश में बुधवार शाम तक 2115 संक्रमित लोग पाए गए हैं। इनमें से 477 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। यानी राज्य में कुल 1602 ऐक्टव केस हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अभी तक कुल 36 मौतें हो चुकी हैं। कुल 60 जिलों से कोरोना संक्रमण के मामले आए हैं, जिनमें से अब 7 जिलों में कोई कोरोना संक्रमित नहीं हैं। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन लगभग चार हजार लोगों की कोरोना जांच हो रही है।
बुधवार को आगरा में कोरोना संक्रमण के 18 नए मामले सामने आए हैं। इससे वहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 422 हो गई है। लखनऊ व झांसी में भी दो-दो कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। लखनऊ में कुल संक्रमितों की संख्या 217 पहंच गई है। वहीं वाराणसी व रामपुर में तीन-तीन, सम्भल में एक संक्रमित मिला है। सम्भल में अब कुल संक्रमितों की संख्या 20 हो गई है। रामपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुबोध कुमार शर्मा ने बताया कि बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में 44 निगेटिव हैं, जबकि तीन केस पॉजिटिव मिले हैं। ये सभी जांच रिपोर्ट उन लोगों की है, जो कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए थे। इनमें एक जिला अस्पताल का वार्ड ब्वाय है।
अब तक जिन लोगों की मौत हुई हैं उनमें 12 आगरा, छह मुरादाबाद, पांच मेरठ में, कानपुर में चार व अलीगढ़, श्रावस्ती, फीरोजाबाद, लखनऊ, बुलंदशहर, वाराणसी, बस्ती और बरेली में एक-एक मौतें हो चुकी हैं। यूपी में अभी तक 70307 लोगों के नमूने जांच के लिए लैब भेजे जा चुके हैं। इसमें से 67266 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है यानी इनमें कोरोना वायरस नहीं पाया गया है। वहीं 988 संदिग्ध संक्रमितों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
बरेली में कोरोना से पहली मौत
बरेली में कोरोना वायरस से पीड़ित 35 वर्षीय युवक ने बुधवार तड़के दम तोड़ दिया। वह चार साल से डायबिटीज से भी ग्रसित था। वहां एक क्लीनिक चलाता था और उसके पास डॉट सेंटर भी था जहां से टीबी के मरीजों को दवा देता था। शनिवार को सांस फूलने की शिकायत पर परिवार वाले उसे जिला अस्पताल लेकर आए थे। जिला अस्पताल से उसे 300 बेड के अस्पताल में भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने संदिग्ध मानते हुए उसका सैंपल लिया। हालत खराब होने पर देर रात उसे कोविड लेवल 2 हॉस्पिटल एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में भेज दिया गया। सोमवार दोपहर युवक की रिपोर्ट आई तो वह संक्रमित मिला। उसकी तबीयत बिगड़ने पर वेंटिलेटर में रख दिया गया था। इलाज के दौरान तड़के करीब 3:22 बजे उसकी मौत हो गई। उसकी मौत की सूचना अस्पताल वालों ने तत्काल जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को दी। शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। परिजनों के सामने जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग शव को सुपुर्द ए खाक करेगा।
यूपी में 9.5 दिन में दोगुने हो रहे मरीज
यूपी में अभी संक्रमण की चाल धीमी ही है। यहां 9.5 दिन में संक्रमितों की संख्या दोगुनी हो रही है। देश में यूपी अभी छठे नंबर पर है। जनसंख्या के लिहाज से देश में सबसे बड़ा राज्य होने के बावजूद यहां संक्रमित बहुत अधिक नहीं हैं। वहीं यूपी में अभी तक 2.27 लाख ऐसे लोगों को चिह्नित किया जा चुका है जो चीन या दूसरे देश की यात्रा कर वापस लौटे हैं। 11487 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन किया गया है।