उत्तर प्रदेश में युवा कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा शिकार, सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ। Coronavirus in UP: उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से चार लोगों की मौत हो चुकी है और 350 से अधिक संक्रमित लोग सामने आ चुके हैं। अगर आप यह सोच रहे हैं कि कोरोना वायरस सबसे ज्यादा बुजुर्ग लोगों को अपनी गिरफ्त मे ले रहा है तो यहां के आंकड़े इसकी पुष्टि नहीं करते। उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव नौजवान पाए गए हैं। इसके बाद अधेड़ लोगों को इसने अपनी गिरफ्त में लिया है। जागरूकता के चलते बुजुर्ग और बच्चे अभी तक इससे बचे हुए हैं। रोगियों में से मात्र 13 फीसद ऐसे हैं जिनकी उम्र 60 साल से अधिक है।
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 41 वर्ष से लेकर 60 वर्ष के बीच के 27 फीसद लोग कोरोना वायरस की चपेट में हैं। शून्य से 20 वर्ष तक के 16 प्रतिशत लोग हैं यानि बच्चे और किशोरों पर भी इस वायरस पर कम ही असर हुआ है। उन्होंने युवाओं से अपील कि की वे पूरी सतर्कता के साथ लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि गुरुवार से यूपी में दोगुने लोगों की जांच की जाएगी। हर दिन 1500 से 2000 के बीच लोगों की कोरोना वायरस की जांच की जाएगी। जांच के लिए लैब लगातार बढ़ाई जा रही हैं।