यूपी: 129 विदेशी जमातियों के लुकआउट नोटिस जारी, 14 दिन क्वारंटाइन बढ़ाया
गाजीपुर न्यूज़ टीम, उत्तर प्रदेश पुलिस ने मेरठ जोन में निजामुद्दीन मरकज से आए 129 विदेशी जमातियों के लुक आउट नोटिस जारी कर दिए हैं। इनके पासपोर्ट पहले ही जब्त हो चुके हैं। ऐसा इसलिए किया है, जिससे वे विदेश न भाग जाएं। अभी गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय से कोई गाइडलाइन नहीं आई है, इसलिए सभी का क्वारंटाइन 14 दिन और बढ़ा दिया है।
मेरठ, सहारनपुर, बिजनौर, हापुड़, शामली और बुलंदशहर में कुल 167 विदेशी जमाती पकड़े गए। इसमें 38 जमाती नेपाल के रहने वाले हैं जबकि 129 अन्य देशों के हैं। चूंकि नेपाल मित्र देश है, इसलिए वहां के नागरिकों पर विदेशी अधिनियम लागू नहीं होता। 129 विदेशी जमातियों के खिलाफ मेरठ जोन में 24 मुकदमे दर्ज हैं। अभी गृह मंत्रालय से गाइडलाइन नहीं आई है कि विदेशी जमाती जेल जाएंगे या फिर अपने देश लौटेंगे। फिलहाल सभी क्वारंटाइन हैं और उनका 14 दिन का क्वारंटाइन पूरा हो चुका है। अब सभी का 14 दिन का क्वारंटाइन और बढ़ा दिया गया है।
भारत सरकार के आदेश पर अब उत्तर प्रदेश पुलिस ने विदेशी जमातियों के लुकआउट नोटिस जारी करने शुरू कर दिए हैं। मेरठ में सूडान, कीनिया, जिबूती और इंडोनेशिया के 19 जमातियों का एलओसी जारी कर विदेश मंत्रालय को रिपोर्ट भेजने की पुष्टि एसएसपी मेरठ अजय साहनी ने की है। शामली एसपी विनीत जायसवाल ने कहा कि बांग्लादेश के 12 जमातियों का लुक आउट नोटिस जारी हो गया है। फिलहाल मंत्रालय से गाइडलाइन नहीं आई है, इसलिए सभी का इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन समय बढ़ा दिया गया है। इसी तरह दूसरे जिलों में भी लुकआउट नोटिस जारी कर दिए गए हैं। ये नोटिस इसलिए जारी हुए हैं, ताकि विदेशी जमाती भागने न पाएं क्योंकि वह क्वारंटाइन हैं।
तीन विदेशी जमाती संक्रमित
मेरठ जोन में सभी विदेशी जमाती 29 और 30 मार्च को पकड़े गए थे। यह बिना सूचना जनपदों में रह रहे थे। इनके खिलाफ विदेशी अधिनियम में मुकदमा हुआ था। मेरठ में दो, हापुड़ में एक विदेशी जमाती कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं।
कहां कितने विदेशी जमाती
मेरठ - 20
सहारनपुर - 57
बिजनौर - 16
हापुड़ - 09
शामली - 21
बुलंदशहर - 16
बागपत - 28
सभी जनपदों में विदेशी जमातियों के लुक आउट नोटिस जारी कर दिए गए हैं। गृह मंत्रालय से जब तक स्पष्ट गाइडलाइन नहीं आ जाती, तब तक वे क्वारंटाइन रहेंगे। - प्रशांत कुमार, एडीजी मेरठ जोन