उत्तर प्रदेश में कुछ ऐसी हो सकती है लॉकडाउन 3.0 की तस्वीर, सरकार ने दिए संकेत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण का लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है। लॉकडाउन 3.0 में कोरोना संक्रमित जिलों को सशर्त राहत दी जा सकती है। सूत्रों की मानें तो कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों को देखते हुए लॉकडाउन बढ़ाया जाना तय है। प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने आने वाले दिनों लॉकडाउन के प्रतिबंधों को और सरल या फिर खत्म करने के संकेत दिये।
प्रमुख सचिव ने सभी अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों व सचिवों को लिखे पत्र में संकेत दिये कि प्रतिबंधों में ढिलाई के बाद भी कर्मियों को कार्यस्थल पर सावधानियां बरतनी होंगी। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के चलते पूरा देश तीन मई तक तक लॉकडाउन है। 14 अप्रैल को पहला चरण खत्म होने से पहले ही दूसरे चरण का लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ा दिया गया। अब तीसरे चरण का भी लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत मिल रहे हैं। उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में 30 जून तक किसी भी तरह के आयोजन पर पूरी तरह से रोक लगाकर लॉकडाउन बढ़ने के संकेत दिये हैं।
मुख्य सचिव ने अफसरों को निर्देश दिये कि संक्रमण को पूर्ण रूप से होने के बाद भी आवश्यक सावधानी व आदेशों का पालन प्राथमिकता से कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों-कर्मचारियों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना चाहिए। बुखार-सांस लेने में कठिनाई पर तुरंत अधिकारी कर्मचारी को जानें का निर्देश दें और सेल्फ क्वारंटाइन के लिए अवकाश स्वीकृत करें।
तीन मई के बाद इन निर्देशों का करना होगा पालन-
- प्रत्येक कार्मिक मास अथवा गमछे से मुक्त एवं नाक ढक रखेगा
- कार्यालयों में शौचालय तथा अधिक छूने वाली सतहों का सैनिटाइजेशन किया जाए
- कार्मिकों के बैठने में समुचित दूरी का ध्यान रखा जाएगा
- पांच या अधिक कार्मिक एक जगह एकत्रित नहीं होंगे, लंच या कैंटीन में लोग समूह में नहीं बैठेंगे
- कार्यालयों में किसी आगुंतक को प्रवेश की अनुमति नहीं, जरूरी होने पर स्क्रीनिंग के बाद ही आने दें
- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक की जाए, आवश्यक पत्राचार ईमेल से करें
- मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से करें पालन