Today Breaking News

कोविड-19 ICU में कोरोना संदिग्ध बच्ची समेत दो की मौत, जांच रिपोर्ट का इंतजार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, कानपुर। हैलट के कोविड-19 हॉस्पिटल के आइसीयू में गुरुवार को दो और संदिग्धों की मौत हो गई। इसमें नौ वर्षीय बच्ची ने भोर पहर और अधेड़ ने सुबह करीब 10 बजे इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उनके नमूने लेकर जांच के लिए जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की कोविड-19 लैब भेजे गए हैं। इसकी पुष्टि करते हुए हैलट अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक प्रो. आरके मौर्या ने बताया कि दोनों के शवों को नियमों के तहत बॉडी पैक में रखवाया गया है, उनकी जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

उन्नाव में भी मिला पहला कोरोना संक्रमित
उन्नाव में भी कोरोना संक्रमण का पहला केस सामने आया है। शहर के ही एक मोहल्ले के रहने वाले युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दिल्ली के निजामुद्दीन के तबलीगी मरकज से लौटने के बाद घर पर रह रहे 23 वर्षीय युवक को खुफिया रिपोर्ट पर डाक्टरों की रैपिड रिस्पांस टीम ने मंगलवार को सरस्वती मेडिकल कॉलेज में क्वारंटीन में कराया था। उसके समेत 32 लोगों का सैंपल मंगलवार को जांच के लिए केजीएमयू लखनऊ भेजा था। गुरुवार को 28 लोगों की रिपोर्ट आई, जिसमें 27 निगेटिव पाए गए। जबकि मरकज से लौटने वाला जमाती युवक कोरोना पाजिटिव पाया गया है। इसके बाद प्रशासन अब उस हॉटस्पाट क्षेत्र को सील करने की कवायद में लग गया है।

कानपुर में तीन और मिले कोरोना संक्रमित, अब संख्या हो गई 23
कानपुर शहर में तीन और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्ट हुई है, इसके साथ ही कोरोना संक्रमिताें की संख्या 23 हो गई है। इनमें सबसे पहले संक्रमित बुजुर्ग ठीक हो कर घर जा चुके हैं, दूसरे रेडीमेड कारोबारी की मरने के बाद पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। अब रेडीमेडक कारोबारी के दो परिवारी सदस्य पॉजिटिव मिले हैं। वहीं मदरसे में ठहरे बिहार का एक और छात्र पॉजिटिव मिला है। इस तरह मदरसे के नौ छात्र कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।

मेडिकल अफसर समेत 14 संदिग्धों के लिए नमूने
नोडल अफसर डॉ. सुबोध प्रकाश के मुताबिक हॉट स्पॉट में शामिल कुली बाजार क्षेत्र से आठ, चुन्नीगंज स्थित निजी अस्पताल में दम तोड़ने वाली महिला के बांसमंडी क्षेत्र के तीन स्वजन, मछरिया क्षेत्र से एक यानी कुल 12 संदिग्धों का नमूना लिया गया है। इसके अलावा उर्सला स्थित स्वास्थ्य विभाग के कंट्रोल रूम के दो मेडिकल ऑफिसर के भी नमूने जांच के लिए जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की कोविड-19 लैब भेजे गए हैं।
'