मुरादाबाद में बड़ी लापरवाही, दो कोरोना पॉजिटिव को क्वारंटाइन सेंटर से भेजा घर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, मुरादाबाद। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले के बीच भी पीतलनगरी में बड़ी लापरवाही की जा रही है। यहां पर कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण चार लोगों की मौत होने के बाद भी जिम्मेदार लोग ही गैरजिम्मेदाराना कृत्य कर रहे हैं।
मुरादाबाद में गुरवार को आइएफटीएम क्वारंटाइन सेंटर से दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों को उनके घर भेज दिया गया। जानकारी होने पर पड़ोसियों ने हंगामा कर दिया तो मामला पकड़ में आया। जांच हुई तो स्टाफ की लापरवाही सामने आई। घर से लाकर दोनों को विवेकानंद नर्सिंग कॉलेज आइसोलेशन वार्ड में कराया गया है।
आइएफटीएम क्वारंटाइन सेंटर से बुधवार रात 121 लोगों को क्वारंटाइन का समय पूरा होने पर घर भेजा गया था। एक जैसे नाम होने पर दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भी एंबुलेंस से उनके घर भेज दिया। इसकी जानकारी आसपास के लोगों को हुई तो इसका विरोध करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। दोनों की रिपोर्ट 21 अप्रैल को पॉजिटिव आई थी। इसके चलते पड़ोसियों को जानकारी थी। मामला पुलिस के पास पहुंचने पर क्वारंटाइन सेंटर से मरीजों का सत्यापन कराया गया। इस पर दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों के घर भेजे जाने की पुष्टि हुई तो प्रशासन में खलबली मच गई। एक मरीज इंद्राचौक और दूसरा पीरजादा का रहने वाला निकला।
सीएमओ डॉ. एमसी गर्ग ने बताया कि गलती से एक नाम के दो व्यक्तियों के होने की वजह से इस तरह की गलती हुई है। जानकारी मिलते ही दोनोंं को एंबुलेंस भेजकर विवेकानंद नर्सिंग कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है। उनके संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। शुक्रवार को अब इसकी पूरी जांच कराई जाएगी।