उत्तर प्रदेश में कोविड-19 की ड्यूटी पर जा रहे डाॅक्टर के साथ मारपीट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, उत्तर प्रदेश के हापुड़ में पुलिस ने कोरोना ड्यूटी पर जा रहे डॉक्टर से की मारपीट का मामला सामने आया है। डॉक्टर्स ने डीएसपी को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
डॉक्टर ने पुलिसकर्मियों पर डंडा मारकर डॉक्टर का हाथ तोड़ने का आरोप लगाते हुए शनिवार को पिलखुवा सीओ को तहरीर दी है। बता दे कि कोविड 19 में डॉक्टर की ड्यूटी लगी हुई थी। डॉक्टर रविंद कुमार का आरोप है कि वह कार से गाजियाबाद जा रहा थे। आरोप है कि वाहन पास, आईडी कार्ड को फर्जी बताकर पुलिस ने मारपीट कर दी। कार्यवाही ना होने पर काम ठप्प करने की चेतावनी। डॉक्टर हापुड़ में रहता है जो गाजियाबाद में फिजिशियन है। गाजियाबाद जाते समय उसको पिलखुवा टोल पर रोक लिया गया
दिल्ली में भी हो चुकी है बदसलूकी :
दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में काम करने वाली दो महिला डॉक्टरों के साथ बदसलूकी और उत्पीड़न का मामला सामने आया था। दोनों अस्पताल के इमरजेंसी वॉर्ड में तैनात हैं। बीते दिनों जब दोनों डॉक्टर फ्रूट्स लेने के लिए घर से बाहर गई थीं, तभी पड़ोसियों ने उन पर कोरोना वायरस का संक्रमण फैलाने का आरोप लगाते हुए उनके साथ बदसलूकी की। सफदरजंग अस्पताल डॉक्टर्स रेजिडेंट असोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ. मनीष ने घटना के बारे में जानकारी दी थी। जब डॉक्टरों ने लोगों को रोकने की कोशिश की तो उन लोगों ने दोनों के साथ हाथापाई भी की।