Today Breaking News

उत्तर प्रदेश में बढ़ गए हॉटस्पॉट, 402 इलाकों में 36 लाख लोगों पर नजर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. यूपी में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। पूरे प्रदेश में अब तक 1873 लोग इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। रविवार को कोविड-19 के 80 नए मामले सामने आए। प्रदेश में अब तक कोरोना से 30 लोगों की जानें जा चुकी हैं।  अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि प्रदेश के 402 हॉटस्पॉट क्षेत्रों में रहने वाले 36.53 लाख लोगों को चिह्नित किया गया है। पुलिस को हॉटस्पॉट क्षेत्रों में पूरी एहतियात बरतते हुए ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लॉकडाउन में पूरी सख्ती बरती जा रही है। लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर एफआईआर दर्ज की जा रही है। इस अवधि में पुलिस ने धारा 188 के तहत अब तक 30931 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है। कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 687 लोगों के खिलाफ 546 एफआईआर दर्ज करते हुए 242 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। अपर मुख्य सचिव गृह ने बताया कि प्रदेश में अब तक 25.14 लाख वाहनों की सघन चेकिंग में 31658 वाहन सीज किए गए हैं। चेकिंग अभियान के दौरान 12.11 करोड़ रुपये शमन शुल्क भी वसूल किया गया है। अफवाहों या भ्रामक सूचना प्रसारित करने वालों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। भ्रामक सूचनाओं के अब तक 528 मामलों का संज्ञान में लेते हुए साइबर सेल को कार्रवाई के लिए सूचित किया गया है।

पुलिस को पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश
वाराणसी में सात पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद पुलिस विभाग की नींद उड़ गई है। सभी जरूरी सुरक्षा उपायों के साथ ड्यूटी करने के निर्देशों के बावजूद विभाग में कोरोना वायरस के घुस आने से अफसरों को नए सिरे से ड्यूटी की योजना बनाने पर मजबूर होना पड़ रहा है। प्रदेश के आईजी कानून-व्यवस्था ज्योति नारायण ने बताया कि कोरोना संकट के दौरान ड्यूटी के बारे में डीजीपी मुख्यालय की तरफ से सभी जिलों को व्यापक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। जवानों से मास्क लगाकर ड्यूटी करने और सैनेटाइजर का इस्तेमाल करने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखने की भी हिदायत की दी गई है।

आगरा में सबसे ज्यादा मरीज लखनऊ दूसरे नंबर पर
इनमें आगरा में 372, लखनऊ में 194, गाजियाबाद में 58, नोएडा में 117, लखीमपुर-खीरी में चार, कानपुर नगर में 170, पीलीभीत में दो, मुरादाबाद में 101, वाराणसी में 37, शामली में 27, जौनपुर में पांच, बागपत में 15, मेरठ में 89, बरेली में छह, बुलंदशहर में 38 , बस्ती में 23, हापुड़ में 25, गाजीपुर में छह,आजमगढ़ में आठ, फिरोजाबाद में 83, हरदोई में दो, प्रतापगढ़ में छह, सहारनपुर में 181, शाहजहांपुर में एक, बांदा में तीन, महाराजगंज में छह, हाथरस में चार, मिर्जापुर में तीन, रायबरेली में 43, औरैया में 10, बाराबंकी में एक, कौशाम्बी में दो, बिजनौर में 29, सीतापुर में 20, प्रयागराज में चार, मथुरा में 10, बदायूं में 14, रामपुर में 20, मुजफ्फरनगर में 18, अमरोहा में 25, भदोही में एक, कासगंज में तीन, इटावा में दो, संभल में 13,उन्नाव में एक, कन्नौज में सात, संतकबीरनगर में 21  ,मैनपुरी में पांच, गोंडा में एक, मऊ में एक, एटा में तीन, सुलतानपुर में तीन, अलीगढ़ में 13, श्रावस्ती में पांच, बहराइच में नौ, बलरामपुर में एक, अयोध्या में एक और जालौन में एक  मरीज संक्रमित पाए जा चुके हैं।
'