शरीर ठंडा पड़े या कंपकंपी तो कोरोना वायरस की आहट, जाने और क्या है कोरोना संक्रमण के लक्षण
गाजीपुर न्यूज़ टीम, सिरदर्द, कंपकंपी, गले में खराश को हल्के में न लें। कंपकंपी के साथ शरीर थरथराने, मांसपेशियों में तनाव और मुंह का स्वाद बिगड़ने या सूंघने की क्षमता कमजोर पड़ने की शिकायत हो तो भी चिकित्सकों से संपर्क करें। अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम विभाग (सीडीसी) ने संक्रमण की ओर से इशारा करने वाले लक्षणों में छह नए संकेतक जोड़ते हुए यह सलाह जारी की है।
सीडीसी की मानें तो कुछ संक्रमितों, खासकर बच्चों और युवाओं को पैर व पंजे में नीले या बैंगनी रंग के छाले पड़ सकते हैं।चिकित्सकों ने इसे ‘कोविड टोज' नाम दिया है। विभाग ने स्पष्ट किया कि कोरोना संक्रमण में नाक बहने की शिकायत कम ही देखने को मिलती है। छींक आने को भी फिलहाल कोराना का लक्षण नहीं माना गया है।
न्यूयॉर्क के माउंट सिनाई हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने मरीजों में संक्रमण बढ़ने पर अंगों में खून गाढ़ा होने समस्या देखी थी। उन्होंने चेताया किया था कि इस वायरस कम उम्र के मरीजों में स्ट्रोक का कारण भी बन सकता है।
पहले से ज्ञात लक्षण सीडीसी ने पहले बुखार, सूखी खांसी, थकान-कमजोरी और सांस लेने में तकलीफ होने को कोरोना से संक्रमण का संकेत माना था। बाद में सीने में दर्द और खिंचाव नींद से जागने पर भ्रम की स्थिति, चेहरा या होंठ नीले पड़ने को संक्रमण की आपात चेतावनी वाले लक्षणों में शामिल किया था।
CoronaVirus Top 6 New Symptoms: कोरोना वायरस पूरी दुनिया में बड़ी रफ्तार से भयानक आपातकाल जैसी स्थिति में तबदील हो गया है। कोरोना वायरस ने अब तक दुनिया के 185 देशों के करीब 30 लाख लोगों को अपना शिकार बना है जबकि 2,06,542 इ संक्रमण के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, 8,65,925 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं। यही वजह है कि कोरोना वायरस तेज़ी से फैलने वाला अब तक के सबसे खतरनाक इंफेक्शन्स में से एक बन गया है। दुनियाभर के वैज्ञानिक तेज़ी से फैलते इस जानलेवा संक्रमण का इलाज ढूंढ़ने में दिन-रात एक कर रहे हैं।
इसी बीच अमेरिकी स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी, रोग नियंत्रण एवं निवारण केंद्र ने कोरोना वायरस के लक्षणों की आधिकारिक लिस्ट में इस बीमारी से जुड़े 6 और लक्षण जोड़े हैं। इन लक्षणों में ठंड लगना, ठंड लगने से लगातार कांपना, मांसपेशियों में दर्द, सिर दर्द, गले में ख़राश और सुगंध व स्वाद का न आना जैसे नए लक्षण जोड़े गए हैं। इससे पहले कोविड-19 के आधिकारिक लक्षणों में सिर्फ बुख़ार, खांसी, सांस लेने में दिक्कत जैसे लक्षण शामिल थे।
कोरोना वायरस के लक्षण
कोविड-19 से संक्रमित मरीज़ों में कई तरह के लक्षण देखे जाते हैं, जो हल्के से लेकर गंभीर बीमारी के होते हैं। वायरस से संक्रमित होने के दो से 14 दिन बाद इस तरह के लक्षण दिखते हैं:
- बुखार
- खांसी
- सांस लेने में तकलीफ
- ठंड लगना
- ठंड से लगातार कांपना
- मांसपेशियों में दर्द
- सिर दर्द
- गले में ख़राश
- स्वाद या गंध का न आना
कब लेनी चाहिए डॉक्टर से सलाह
अगर आप अचानक बीमार महसूस करते हैं और आपको कोरोना वायरस के ऐसे गंभीर लक्षण दिखते हैं, तो फ़ौरन डॉक्टर को दिखाएं।
1. सांस लेने में तकलीफ
2. सीने में लगातार दर्द या दबाव महसूस होना
3. चहरे या होंठों का नीला पड़ना
Disclaimer: इस लिस्ट में कोरोना वायरस से जुड़े सभी लक्षणों का ज़िक्र नहीं है। अगर आपको बुखार के साथ गंभीर लक्षण महसूस होते हैं, तो तुरंत अपने डॉक्टर से सलाह लें।