Today Breaking News

गाजीपुर: कोटेदार द्वारा राशन कार्ड में हेरा-फेरी कर चोरी का मामला प्रकाश में आया, ग्रामीणों ने की सीएम, डीएम व एसडीएम से शिकायत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. विकास खण्ड मुहम्मदाबाद के ग्राम सभा शहबाजकुली में कोटेदार द्वारा राशन कार्ड में हेराफेरी कर फर्जी रूप से राशन चोरी करने का मामला प्रकाश में आने के बाद ग्रामीणों ने इसकी शिकायत रजिस्ट्री पत्र द्वारा उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद , जिलाधिकारी गाजीपुर और जनसुनवाई पोर्टल पर ऑनलाइन मुख्यमंत्री को किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहबाजकुली गाव में भारतीय थलसेना से रिटायर्ड गंगासागर पांडेय की कोटे के दुकान  लगभग 20 सालों से है  गाव के बहुत से गरीब पात्र लोगो का आज तक राशन कार्ड ही नही बना या जो लोग काफी प्रयास से अपना राशन कार्ड भी बनवा लेते है उनको राशन कार्ड से नाम गायब करा देना और गाव के अपने घर परिवार के के आर्मी में या सरकारी नौकरी करते है उनके नाम पर राशन कार्ड बनवा कर राशन की लूट खसोट करने का आरोप लगाया गया। 

ग्राम सभा के अनिल कुमार ने बताया कि हमारे गांव के लोगो का राशन कार्ड में नही जोड़वाते है और हमारे परिवार के कई लोगो का राशन कार्ड में कटवा दिया और कई ऐसे नाम राशन कार्ड में जुड़े है जो इस गांव में कोई है ही नही और उनके नाम से राशन उतारा जाता रहा है । इस शिकायत की जानकारी जब के कोटेदार को हुआ तो जल्दबाजी में तहसील पहुच कर फर्जी राशन कार्ड वाले नामो को कटवा दिया इसके पूर्व ही शिकायत कर्ताओं ने फर्जी राशन कार्ड को प्रिंट करा कर रख लिया था जिसमे ऐसे कई नाम ऐसे है जो सरकारी कर्मचारी है ,या इस गाव में उस नाम का कोई व्यक्ति ही नही है । इन 20 सालों से हो रहे राशन वितरण में एक बड़ी साजिश के तहत लूटपाट के खिलाफ गाव के सैकड़ो लोग परेशान हो गए है लेकिन लाकडाउन होने के वजह से कही जा नही पा रहे है ग्रामीणों ने शिकायत में मांग किया है कि कोटेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी करवाई के साथ रिकवरी का कार्य भी किया जाए और सभी पात्र लोगो को राशन उपलब्ध कराया जाए।
'