CM योगी ने विधायक सुभाष पासी से की बात, कहा शीघ्र मुंबई में फंसे गाजीपुर वालों को वापस लाउंगा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सीएम योगी ने विधायक सुभाष पासी से आज शुक्रवार को मोबाइल पर वार्ता कर उन्हे आश्वासन दिया कि अति शीघ्र गाजीपुरवासी जो मुंबई में फंसे हुए हैं वह अपने गृह जिले आ जायेंगे। सीएम योगी ने विधायक से कहा कि हम महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से इस संदर्भ में वार्ता करुंगा कि किस तरह से गाजीपुर वालों को जो मुंबई में फंसे हैं उन्हे कैसे घर भेजा जाये कि लॉकडाउन का उल्लंघन भी न हो और वह सुरक्षित अपने घर अपने परिवार में पहुंच जायें। विधायक सुभाष पासी ने 22 अप्रैल को सीएम योगी का पत्र लिखकर यह आग्रह किया था कि करीब 1600 लोग जो गाजीपुर के रहने वाले हैं वह मुंबई में लॉकडाउन के दौरान फंस गये हैं।
यह लोग मुंबई में मजदूरी, ठेला व टैक्सी चलाने व छोटा-मोटा रोजगार करते हैं। कुछ लोग कैंसर के इलाज के लिए मुंबई आये हुए थे। वह भी लॉकडाउन के दौरान घर नही जा पा रहे हैं। उनके पास जो पैसा था वह भोजन आदि में खर्च हो गया है। अब उनके सामने भुखमरी की समस्या आ गयी है। हमने स्वयं और अक्षर फाउंडेशन के सहयोग से कुछ दिनों तक गाजीपुरवालों की सहायता की लेकिन भविष्य में और व्यवस्था करना कठिन हो रहा है इसलिए इनको वापस गाजीपुर भेजन की कोई व्यवस्था करें। विधायक के लेटर लिखने के दो दिन बाद सीएम योगी ने दरियादिल दिखाते हुए राजनीतिक दलगत भावना से उपर उठकर विधायक सुभाष पासी से मोबाइल से बात किया और कहा कि हम महाराष्ट्र के सीएम से बात कर जल्द ही कोई रास्ता निकालकर गाजीपुर वालों को मुंबई से निकाल कर उनके घर पहुंचायेंगे। सुभाष पासी के प्रयास और मुख्यमंत्री योगी जी के दरियादिल की सराहना की चर्चा पूरे जिले में जोरों पर है।