Today Breaking News

गाजीपुर: खुद भी मास्क पहने दवा व्यापारी और मास्क पहन कर आने वालों को ही दें दवा- नागमणि

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर आज हमारे देश में कोरोना वायरस नामक एक माहमारी फैली हुई है कोरोना मरीज की जिँदगी बचाने के लिए जिस प्रकार डॉक्टर्स दिन रात मेहनत कर अपनी जिंदगी खतरे में डाल कर कोरोना मरीजो का इलाज कर रहे है और इस पूरी मुहिम में दवा विक्रेता,पुलिस/जिला प्रशाशन के कार्यो की एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष नागमणी मिश्रा ने सराहना की। चुकी माहवारी इतनी भयावह है इस लिए इससे निपटने के लिए और आम जनमानस की रक्षा के लिए सरकार समय समय पर जरूरी दिशा निर्देश जारी कर रही है और लोगो से अपील कर रही है कि लोग अपने घरों पर ही सुरक्षित रहे अनावश्यक घर से बाहर न निकले इसी क्रम में आल इंडिया ऑर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एन्ड ड्रग्गिस्ट एसोसिएशन एवं उत्तरप्रदेश सरकार के दिशा निर्देश पर ग़ाज़ीपुर केमिस्ट एन्ड ड्रग्गिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष नागमणी मिश्रा ने अपने सभी केमिस्ट बन्धुओ को निर्देश दिया कि वे खुद मास्क का प्रयोग करें और अपने सभी कर्मचारियों को भी मास्क प्रयोग करने की सलाह दें यदि अतिआवश्यक है तब ही कही भी मास्क पहन कर ही जाए मास्क न पहनने पर पुलिस द्वारा कार्यवाही हो सकती है चुकी सरकार का दिशा निर्देश है तो एसोसिएशन इसके लिए कुछ नही कर सकती इसके साथ सभी केमिस्ट बन्धु अपने अपने दूकानों पर सोशल डिस्टेन्स का पालन करे श्री मिश्रा ने कहा कि #Hydroxychloroquine कम्बिनेश की दवाएं बिना पर्चे के न बेचे। श्री मिश्रा ने सभी मरीजो से आग्रह किया कि वो मास्क पहन कर ही दवा खरीदने निकले बिना मास्क के दवा नही मिलेगी।

'