Today Breaking News

आधार कार्ड में पता बदलवाना अब हुआ और आसान, पड़ोस में ही होगा Aadhaar Card अपडेट

आधार कार्ड में दर्ज पता में अब किसी तरह का सुधार कराना और आसान हो जाएगा, क्योंकि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने बैंकिंग कॉरेस्पांडेंट के तौर पर काम कर रहे 20,000 कॉमन सर्विस सेंटर्स  को लोगों के आधार अपडेट करने की अनुमति दे दी है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने इन सर्विस सेंटर्स को 24 अप्रैल को आधार अपडेट करने की सशर्त अनुमति दी है। यूआईडीएआई ने CSC e-Governance Services के सीइओ दिनेश त्यागी को लिखे पत्र में कहा है, ''केवल डेमोग्राफिक अपडेट की सुविधा दी जाएगी। ऑपरेटर्स और लोगों का सत्यापन फिंगरप्रिंट और आंखों की पुतलियों के जरिए किया जाएगा।''  बता दें CSC के अलावा लोग आधार से जुड़ी सेवाएं बैंक की शाखाओं, पोस्ट ऑफिस और सरकारी प्रांगण में UIDAI के मान्यता प्राप्त सेंटर्स में आधार से जुड़ी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

जरूरी सिस्टम जून, 2020 के आखिर तक तैयार होने की उम्मीद

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण  ने कहा है कि इसके लिए जरूरी सिस्टम जून, 2020 के आखिर तक तैयार हो जाने की उम्मीद है। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और सूचना-प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री संजय धोत्रे ने सीएससी को UIDAI की ओर से अनुमति मिलने की सूचना सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए दी है।  रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि वह चाहते हैं कि सीएससी से जुड़े ग्रामीण स्तर के उद्यमी (VLEs) आधार का काम जिम्मेदारी और UIDAI की ओर से मिले दिशा-निर्देशों के हिसाब से करें।  


रविशंकर प्रसाद ने कहा, ''मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि इस फैसिलिटी से ग्रामीण इलाकों में रहने वाली बड़ी आबादी को अपने घर से नजदीक Aadhaar सेवाएं मिल सकेंगी।'' 

इससे पहले सीएससी की ओर से अधिकृत सभी सेवा केद्रों को आधार से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए अनुमति दे दी गई थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के बाद दिसंबर, 2018 में इस सुविधा को रोक दिया गया था।


'